जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में बुधवार को सेना के 2 जवान और 2 पुलिसवाले शहीद हो गए, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.
सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया था, इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. एक दिन पहले इसी इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने पहले बताया, ''गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और एक व्यक्ति घायल हो गया है. घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है और एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.'' कुछ देर बाद एक अधिकारी ने जानकारी दी कि उग्रवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सेना के 2 जवान भी शहीद हो गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: परीक्षा के सवाल पर बवाल, POK को बताया ‘आजाद कश्मीर’
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)