ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान और 2 पुलिसकर्मी शहीद

कुपवाड़ा जिले के आरामपोरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मंगलवार से मुठभेड़ चल रही है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में बुधवार को सेना के 2 जवान और 2 पुलिसवाले शहीद हो गए, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.

सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया था, इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. एक दिन पहले इसी इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के एक प्रवक्ता ने पहले बताया, ''गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और एक व्यक्ति घायल हो गया है. घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है और एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.'' कुछ देर बाद एक अधिकारी ने जानकारी दी कि उग्रवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सेना के 2 जवान भी शहीद हो गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: परीक्षा के सवाल पर बवाल, POK को बताया ‘आजाद कश्मीर’

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×