ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल सहित 5 शहीद, 2 आतंकी ढेर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में रविवार सुबह भारतीय सेना के 4 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए. आर्मी सूत्रों के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर में हुए इस एनकाउंटर में दो आतंकी भी मारे गए हैं. शहीद होने वाले जवानों में भारतीय सेना के 21 राष्ट्रीय राइफल के एक कमांडिंग ऑफिसर, मेजर, और दो जवान शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के हमले के बीच 21 राष्ट्रीय राइफल की टीम लोगों को बचाने के लिए एक नागरिक के घर में घुसे, जहां आतंकी निशाना बना रहे थे. घर में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

अधिकारियों के मुताबिक, हंदवाड़ा ऑपरेशन में शहीद होने वाले कमांडिंग ऑफिसर का नाम कर्नल आशुतोष शर्मा है. वे आतंकियों के खिलाफ कई सफलतापूर्वक ऑपरेशन का हिस्सा रह चुके हैं.

इससे पहले शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. एक विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम द्वारा पुलवामा के डंगरपोरा में एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (सीएएसओ) शुरू किया गया था.

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. कुछ घंटों तक गोलीबारी जारी रही. जिस घर में आतंकवादी छिपे थे, उसे विस्फोट से उड़ा दिया गया. मलबा साफ होने के बाद दोनों आतंकवादियों के शव को बरामद किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×