मंगलवार, 14 दिसंबर को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने लोकसभा में कहा कि अगस्त 2019 से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार आया है, जिससे आतंकवादी घटनाओं में गिरावट हुई है.
एक लिखित उत्तर में राय ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में इस साल 5 दिसंबर तक कुल 206 आतंकवादी घटनाएं हुईं, जबकि 2008 में 417 घटनाएं हुई थीं. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा तमाम तरह के कदमों को उठाया गया है.
पर्यटन, कृषि, कौशल विकास आदि की लागत से 15 मंत्रालयों से संबंधित कुल 53 परियोजनाएं लागू की जा रही हैं, जिनमें से 21 परियोजनाएं काफी हद तक पूरी हो चुकी हैं और 32 परियोजनाएं पूरी होने वाली हैं.नित्यानंद राय, गृह राज्य मंत्री
राय ने आगे कहा कि वर्ष 2020-21 के दौरान 1638 करोड़ रुपये की लागत से 1289 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य पूरे किए गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अब तक करीब 2000 स्थानों को जोड़ने वाली 14,500 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने 25 सितंबर, 2020 को 1352.99 करोड़ रुपये के व्यापार पैकेज को मंजूरी दी है.
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के 7 अन्य मेडिकल कॉलेजों के अलावा जम्मू कश्मीर डिवीजन में प्रत्येक में 2000 करोड़ रुपये की लागत से एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पर काम चल रहा है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जम्मू और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) जम्मू को कार्य करने के काबिल बना दिया गया है और बिजली परियोजनाओं को तेज किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 2025 तक 2500 मेगावाट की बिजली उत्पादन क्षमता को जोड़ा जाना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)