ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर

पिछले हफ्ते भी मार गिराया था लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवारा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को दो आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकियों की अबतक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हंदवारा के गलूरा इलाके में हुए मुठभेड़ में दोनों आतंवादी मारे गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने बताया कि यह भी पता नहीं चल सका है कि वह किस आतंकवादी संगठन से हैं. अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की वहां मौजूदगी के बारे में गुप्त जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने मंगलवार को तड़के इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी के बाद यह तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया. मुठभेड़ अभी जारी है.

दो दिन पहले भी मारा गया था आतंकी

पिछले शुक्रवार को देर रात जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को मार गिराया गया था. हालांकि इस मुठभेड़ में पुलिस कर्मी भी घायल हो गया था. पुलिस के मुताबिक, अहमद तीन महीने पहले ही लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था. वह सुरक्षाबलों पर कई आतंकवादी हमलों में शामिल था.

इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने एक घुसपैठिए को मार गिराया था. रक्षा मंत्रालय में अपने बयान में कहा था कि, घुसपैठिए को चुनौती दी गई थी, उसने फायरिंग की और सेना ने जवाबी कार्रवाई की. जिसमे घुसपैठिए को मार गिराया गया. सूत्रों के मुताबिक ये घटना नियंत्रण रेखा के पास केरी इलाके में हुई थी.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×