ADVERTISEMENTREMOVE AD

JK: पत्रकार फहद की गिरफ्तारी पर बोलीं महबूबा -सच्चाई को एंटीनेशनल समझा जाता है

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि न्यूज पोर्टल पर आपराधिक इरादे से कंटेंट पोस्ट किए जा रहे हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूज पोर्टल ‘द कश्मीर वाला’ के एडिटर फहद शाह को सोशल मीडिया (Social Media) पर एंटी-नेशनल कंटेंट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि फहद शाह का इरादा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आतंकवादी एक्टिविटीज को ग्लोरिफाई करना है और वो चाहते हैं कि कानून व व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए जनता के बीच भय पैदा किया जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जांच के दौरान फहद शाह नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, आरोपी पुलिस रिमांड पर है. मामले में आगे की जांच चल रही है.
पुलिस ने बयान में कहा

फहद शाह की गिरफ्तारी होने के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सच्चाई के लिए खड़े होना राष्ट्रविरोधी समझा जाता है. एक असहिष्णु और सत्तावादी सरकार को आईना दिखाना भी राष्ट्र विरोधी है. फहद की पत्रकारिता जमीनी हकीकत को दर्शाती है.

हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि न्यूज पोर्टल पर आपराधिक इरादे से कंटेंट पोस्ट किए जा रहे हैं.

पुलिस ने कहा कि कुछ फेसबुक यूजर्स और पोर्टल जनता के बीच डर पैदा करने के लिए आपराधिक इरादे से तस्वीरें, वीडियो और पोस्ट सहित एंटी-नेशनल कंटेट अपलोड कर रहे हैं. इस तरह अपलोड किए गए कंटेंट जनता को कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए उकसा सकते हैं.

बयान में आगे कहा गया कि इस तरह के पोस्ट को अपलोड करना आतंकवादी गतिविधियों को ग्लोरिफाई करने और कानून लागू करने वाली एजेंसियों की इमेज को खराब करने के अलावा देश के खिलाफ दुर्भावना और असंतोष पैदा करने जैसा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×