ADVERTISEMENTREMOVE AD

"आतंकवाद के खिलाफ साथ खड़े हैं"- पुंछ आतंकी हमले में 1 जवान शहीद, नेताओं ने जताया दुख

J-K के पुंछ में हुई आतंकी घटना पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने दुख जताया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ जिले में एक आतंकी हमले में घायल हुए पांच सैनिकों में से एक वायुसेना के जवान का शनिवार (4 मई) रात उधमपुर के कमांड अस्पताल में निधन हो गया. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर पुंछ जिले के मेंढर तहसील के गुरसाई वन क्षेत्र में वायुसेना के दो वाहनों पर गोलीबारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायुसेना ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, "एयरफोर्स जवानों ने आतंकवादियों की गोलीबारी का जवाब दिया. इस दौरान, पांच IAF कर्मियों को गोली लग गई और उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए निकटतम सैन्य अस्पताल ले जाया गया. एक घायल जवान ने बाद में दम तोड़ दिया. स्थानीय सुरक्षा बलों द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है."

इससे पहले, वायुसेना ने 'एक्स' पर एक पोस्ट पर कहा था, “पुंछ जिले में शाहसितार के पास आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायुसेना के एक वाहन पर हमला किया गया. स्थानीय सैन्य इकाइयों द्वारा क्षेत्र में फिलहाल घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है. काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है."

वहीं, कॉर्पोरल विक्की पहाड़े के शहीद होने पर सीएएस एयर चीफ मार्शल और भारतीय वायुसेना ने दुख जताया है. एक्स पर किए गए पोस्ट में आईएएफ ने कहा, " सीएएस एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय वायु सेना के सभी कर्मी बहादुर कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को सलाम करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में पुंछ सेक्टर में सर्वोच्च बलिदान दिया. शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं."

पीटीआई के मुताबिक, ''शाम करीब 6:15 बजे जवान जरनवाली से वायु सेना स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी उन पर घात लगाकर हमला किया गया.''

अधिकारियों ने पीटीआई को बताया, "आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में काफिले के ट्रकों में से एक पर कई गोलियां उसके सामने और साइड की विंडस्क्रीन को भेदते हुए निकल गईं. उन्होंने कहा कि आतंकी एके असॉल्ट राइफलों से लैस थे और माना जाता है कि वे पास के घने जंगलों में भाग गए.

पुंछ जिला अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है, जहां 25 मई को मतदान होना है.

पुंछ जिले में जांच और तलाशी अभियान तेज

इस बीच, पुंछ जिले में भारतीय सेना के जवानों द्वारा रविवार (5 मई) की सुबह कड़ी सुरक्षा जांच की जा रही है. हर वाहन पर नजर रखी जा रही है.

ANI ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सुरक्षा बलों ने नाके लगा दिए हैं और इलाके में चेकिंग चल रही है. वहीं, भारतीय सेना के अतिरिक्त बल शनिवार देर रात पुंछ में जर्रा वाली गली (JWG) पहुंच गई है.

हमले के बाद, स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स इकाई ने अपराधियों का पता लगाने के लिए सेना और पुलिस के सहयोग से आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है.

  • तलाशी अभियान के दौरान वाहन की जांच करते सुरक्षाकर्मी

    (फोटो: PTI)

राहुल-प्रियंका और हिमंता ने की घटना की निंदा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले पर कायराना और दुस्साहसी आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक है, दुखद है. शहीद जवान को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकसंतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हमले में घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं."

AICC महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "पुंछ, जम्मू कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक एवं कायराना कृत्य है. सभ्य समाज में हिंसा और आतंक की कोई जगह नहीं हो सकती. ऐसे कृत्यों की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए, कम है. शहीद जवान को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा, "मैं पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसके परिणामस्वरूप वायु सेना के चार साहसी जवान घायल हो गए. उनके शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस नृशंस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा."

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के वाहन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं. हम इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्र के साथ खड़े होते हैं. सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर वायु योद्धा के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं."

दिल्ली सरकार में मंत्री और 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पुंछ से अत्यंत दुखद खबर आ रही है कि आतंकियों ने वायु सेवा के काफिले पर हमला किया है , जिसमें भारत के कुछ वीर जवान घायल हुए है और एक जवान शहीद हुआ है. ये आतंकियों का बेहद घटिया, शर्मनाक और कायरना कृत्य है. ईश्वर के प्रार्थना है कि हमारे घायल जवान जल्दी स्वस्थ हों. शहीद जवान को श्रद्धांजलि, उनके परिवार के साथ सभी खड़े हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×