ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: आतंकियों ने कुलगाम में ईदगाह के बाहर पुलिसकर्मी को मारी गोली

कुलगाम में आतंकियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कुलगाम के जाजरीपोरा की है. यहां जम्मू-कश्मीर पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात फयाज अहमद जैसे ही नमाज पढ़कर ईदगाह से बाहर निकले, आतंकियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

घटना की सूचना के बाद शहीद कॉन्स्टेबल फयाज अहमद के घर में मातम पसर गया. अंतिम संस्कार से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शहीद कॉन्स्टेबल को श्रद्धांजलि दी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

श्रीनगर में ईद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ईद-उल-जुहा की नमाज के बाद पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक, नमाज के बाद उपद्रवी सड़क पर जमा हो गए, इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी झंडे और आईएसआईएस के झंडे लहराए और जमकर पत्थरबाजी की.

शांति भंग करने के लिए, प्रदर्शनकारियों ने ईद की नमाज के तुरंत बाद श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र में नारेबाजी की ओर पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने उन सुरक्षा कर्मियों पर भी पत्थरबाजी कर दी, जो भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकियों ने की SPO की हत्या

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या कर दी. एसपीओ फयाज अहमद की जाजरीपोरा गांव में गोली मारकर हत्या की गई.

पुलिस ने कहा,"उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया." एसपीओ आतंकवादियों से मुकाबले के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में शामिल थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×