ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू: चट्टान खिसकने से 7 लोगों की मौत, 25 जख्‍मी

सेहर बाबा वॉटरफॉल पर चट्टान गिरने से हादसा

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर में रियासी के निकट चट्टान खिसकने से 7 लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए.

न्‍यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जम्‍मू में रियासी के पास कुछ लोग सेहर बाबा वॉटरफॉल पर नहाने के लिए रुके थे. इन पर चट्टान गिरने से लोगों की जान चली गई.

जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार बने लोग वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर सजाद भट ने बताया कि हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ. पहाड़ी से टूटी एक चट्टान वॉटरफॉल में नहा रहे लोगों पर गिरी. इससे चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए.

अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि चट्टान के साथ आए मलबे के नीचे ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है. रियासी शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वॉटलफॉल सियार बाबा चिनाब नदी पर स्थित है. यहां सौ फुट से ज्यादा ऊंचाई से गिर रहे पानी का दृश्य पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है.

सेना और पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से काफी बारिश हो रही है. बताया जा रहा है भारी बारिश की वजह से ही लैंडस्लाइड की घटना हुई.

ये भी पढ़ें- क्या कश्मीर पर यूएन की मानवाधिकार रिपोर्ट में पाकिस्तानी हाथ था?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×