ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रयागराज:जावेद का घर तोड़ने को जायज ठहराने के लिए UP सरकार की दलीलों में दिक्कत

जिनके कथित कंप्लेन पर घर तोड़ा उनका पता नहीं, पत्नी के हाउस टैक्स भरने की दलिलों को भी किया दरकिनार

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रयागराज हिंसा (Prayagraj violence) के मास्टरमाइंड होने के आरोपी जावेद मोहम्मद (Javed Mohammad) के घर पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाने के मामले में यूपी सरकार ने इलाहबाद हाई कोर्ट के सामने अपना जवाबी हलफनामा दायर कर दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने SDM युवराज सिंह द्वारा दायर अपने जवाबी हलफनामे में कहा है कि जावेद मोहम्मद के घर को कानून के अनुसार तोड़ा गया था और प्रशासन के इस एक्शन का 10 जून को हुई प्रयागराज हिंसा से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के विवादास्पद बयान के बाद 10 जून को प्रयागराज में हिंसा हुई थी. पुलिस ने जावेद मोहम्मद पर इस हिंसा के मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दो दिन बाद करैली क्षेत्र में स्थित उनके घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने बुलडोजर चला दिया. आरोप लगाया गया कि 2 मंजिला यह घर बिना नक्शा पास करवाए बनाया गया था.

इसके बाद जावेद मोहम्मद की पत्नी परवीन फातिमा ने एक रिट याचिका दायर कर इलाहाबाद हाई कोर्ट का रुख किया, जिसमें दावा किया गया है कि उनके घर को प्रशासन ने अवैध रूप से तोड़ा है.

इस याचिका में कोर्ट से गुजारिश की गयी है कि वह PDA को अवैध रूप से गिराए गए घर के पुनर्निर्माण के लिए एक निर्देश जारी करे तथा प्रशासन को यह आदेश दे कि घर के पुनर्निर्माण तक उनके परिवार के लिए सरकारी आवास की व्यवस्था की जाए.

याचिका में डेमोलिशन के कारण संपत्ति और प्रतिष्ठा को हुए नुकसान के बदले मुआवजे की मांग की गयी है.
0

सरकार ने कहा बुलडोजर एक्शन अवैध नहीं था

परवीन फातिमा ने अपनी रिट याचिका में दावा किया है कि घर की ऑनर/मालकिन वही हैं और इसकी जमीन उनके पिता ने एक लैंड डेवलपर से खरीदकर उन्हें गिफ्ट की थी, जिसकी रजिस्ट्री 13 जून 1996 को हुई थी.

जिनके कथित कंप्लेन पर घर तोड़ा उनका पता नहीं, पत्नी के हाउस टैक्स भरने की दलिलों को भी किया दरकिनार

जावेद मोहम्मद के मकान को बुलडोजर का इस्तेमाल कर प्रयागराज प्रशासन ने गिराया

(फोटो- पीटीआई)

इसके जवाब में दायर यूपी सरकार के जवाबी हलफनामे में दावा किया गया कि घर का इस्तेमाल पार्टी ऑफिस के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था न कि आवासीय उद्देश्य से.

"जावेद मोहम्मद उसी घर में रह रहे थे जो कि बिल्डिंग पर लगाई गई नेमप्लेट और पार्टी ऑफिस के साइन बोर्ड से स्पष्ट है, जो जावेद मोहम्मद द्वारा चलाया जा रहा था. बिल्डिंग का उपयोग आवासीय उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा रहा था बल्कि यह वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया का ऑफिस था, जिसके राज्य सचिव जावेद मोहम्मद हैं. यह भवन पर लगे साइन बोर्ड से स्पष्ट है.”
जवाबी हलफनामे में यूपी सरकार

इसके अलावा अपने मालिकाना हक को साबित करने के लिए परवीन फातिमा ने अपनी याचिका में दावा किया था कि उनके नाम पर बिजली बिल, हाउस टैक्स और वाटर टैक्स जमा किया गया है. उन्होंने इसकी रसीद/रिसिप्ट भी पेश की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दावे का जवाब देते हुए यूपी सरकार ने अपने जवाबी हलफनामे में कहा है कि “... केवल हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और बिजली बिल का भुगतान करके यह नहीं कहा जा सकता है कि मकान का स्वामित्व उनके पास है जिसने ऊपर बताये टैक्स और बिलों का भुगतान किया है. वास्तव में, नगर निगम के रजिस्टर में प्रयागराज, याचिकाकर्ता नंबर 1 (परवीन फातिमा) का नाम कब्जाधारी/ऑक्युपायर के कॉलम में है, न कि बिल्डिंग के मालिक के रूप में.

जवाबी हलफनामे में कथित तौर पर करैली इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा की गई शिकायत को भी शामिल किया गया जहां परवीन का घर था.

"करैली के निवासियों द्वारा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के पास आवासीय क्षेत्र में अनधिकृत रूप से ऑफिस चलाने के साथ-साथ अवैध निर्माण और अतिक्रमण के संबंध में कुछ शिकायतें की गई थीं. एक शिकायत 04.05.2022 को उस क्षेत्र के निवासी द्वारा की गई थी जिसमें यह कहा गया था कि निर्माण विकास प्राधिकरण से नक्शे की मंजूरी लिए बिना किया गया था और उसका उपयोग भूमि उपयोग मानदंडों का उल्लंघन कर वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा व्यावसायिक रूप से किया जा रहा था.”
जवाबी हलफनामे में यूपी सरकार
जिनके कथित कंप्लेन पर घर तोड़ा उनका पता नहीं, पत्नी के हाउस टैक्स भरने की दलिलों को भी किया दरकिनार

शिकायत की कॉपी

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट)

प्रयागराज के नोडल अफसर को भेजी गई शिकायत में शिकायतकर्ता के रूप में "इलाके के सभी सम्मानित प्रेसिडेंट" हैं और इसपर तीन लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए गए हैं- सरफराज, नूर आलम और मोहम्मद आजम.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

याचिका में दावा- डेमोलिशन का नोटिस जाली है

परवीन फातिमा ने अपनी याचिका में दावा किया है कि 11 जून 2022 से पहले न तो उन्हें और न ही परिवार के किसी अन्य सदस्य को कोई नोटिस दिया गया था. कथित तौर पर 10 मई 2022 और 25 मई 2022 को जारी लेटर का कोई अस्तित्व नहीं है और ये डॉक्यूमेंट्स बने-बनाए/जाली हैं.

जिनके कथित कंप्लेन पर घर तोड़ा उनका पता नहीं, पत्नी के हाउस टैक्स भरने की दलिलों को भी किया दरकिनार

कारण बताओ नोटिस, जिसपर तारीख 10 मई 2022 लिखी है

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट)

जिनके कथित कंप्लेन पर घर तोड़ा उनका पता नहीं, पत्नी के हाउस टैक्स भरने की दलिलों को भी किया दरकिनार

डेमोलिश आर्डर, जिसपर तारीख 25 मई 2022 लिखी है

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट)

यूपी सरकार ने अपने जवाबी हलफनामे में दावा किया कि जावेद मोहम्मद के परिवार ने मई के महीने में जारी किए गए नोटिस और डेमोलिशन के आदेशों को लेने से इनकार कर दिया.

"डेमोलिश आर्डर को व्यक्तिगत रूप से देने का प्रयास किया गया था, लेकिन वहां मौजूद परिवार के सदस्यों ने 25.05.2022 को जारी नोटिस और डेमोलिश आर्डर लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद 25.05.022 के लेटर को अधिनियम 1973 की धारा 43 (1)(D)(2) के अनुसार बिल्डिंग की दीवार पर चिपका कर सर्व किया गया"
जवाबी हलफनामे में यूपी सरकार

यूपी सरकार ने अपने जवाबी हलफनामे में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) के नोडल ऑफिसर अजय कुमार द्वारा जावेद मोहम्मद को 10 मई 2022 को जारी कारण बताओ नोटिस और 25 मई को उसी अधिकारी द्वारा जारी विध्वंस डेमोलिश आर्डर को भी शामिल किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वकीलों ने कहा- सरकार का जवाब झूठ का पुलिंदा है

परवीन फातिमा की ओर से पेश वकील केके राय ने सरकार के जवाबी हलफनामे को झूठ का पिटारा बताया है. केके राय ने प्रयागराज में स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हम 44-45 पेज के जवाब को झूठ का पुलिंदा कह सकते हैं. उन्होंने बेशर्मी से दावा किया है कि इलाके के निवासियों की शिकायत के आधार पर, जांच में पाया गया कि घर अवैध था. पत्र में शिकायतकर्ता के रूप में तीन नाम हैं लेकिन उसमें एड्रेस या मोबाइल नंबर नहीं है."

परवीन फातिमा के वकील राय ने हाई कोर्ट की खंडपीठ के फैसले का हवाला देते हुए दावा किया कि अपील अवधि की समाप्ति के बाद ही बुलडोजर चलाया जा सकता है, जो डेमोलिश आर्डर जारी होने की तारीख से एक महीने है. इस मामले में इसका पालन नहीं किया गया.

केके राय ने यह भी आरोप लगाया कि PDA ने नोटिस और डेमोलिश आर्डर को गढ़ा/फेब्रिकेट किया है और वह जवाबी हलफनामे के जवाब में उसी के लिए सबूत पेश करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×