ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकारी स्‍कूलों में नवोदय का दबदबा, CBSE के रिजल्‍ट में नंबर वन

CBSE की बोर्ड परीक्षाओं में जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

CBSE की बोर्ड परीक्षाओं में जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मंगलवार को जारी हुए 10वीं बोर्ड के नतीजों में सभी श्रेणियों में नवोदय विद्यालय का पासिंग पर्सेंट सबसे ज्यादा रहा है. खास बात ये है कि जहां सरकारी स्कूलों में पासिंग पर्सेंट सबसे कम रहा है, JNV में 97.31 फीसदी छात्र पास हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय विद्यालयों का भी अच्छा प्रदर्शन

CBSE के अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय विद्यालयों (KV) में पासिंग पर्सेंटेज 95.96 दर्ज किया गया जिसके बाद प्राइवेट स्कूलों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उनका पासिंग पर्सेंट 89.49 रहा. सरकारी स्कूलों में 63.97 फीसदी छात्र पास हुए जोकि सभी श्रेणियों में सबसे कम है.

सीबीएसई के मुताबिक 10 वीं बोर्ड परीक्षा में कुल मिलाकर 86.70 फीसदी छात्र पास हुए. परीक्षा में 88.67 फीसदी लड़कियां जबकि 85.32 फीसदी लड़के पास हुए. इस साल 10 वीं की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे.

12वीं के नतीजों में भी नवोदय ने किया था कमाल

सिर्फ 10वीं ही नहीं CBSE के 12वीं के नतीजों में भी जवाहर नवोदय विद्यालय ने अच्छा प्रदर्शन किया था. जहां सरकारी सहायता वाले स्कूलों का पासिंग पर्सेंट 84.48 फीसदी और सरकारी स्कूलों में 84.39 फीसदी था, वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय का पासिंग पर्सेंट 97.07 फीसदी था. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 12वीं के नतीजों के बाद केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की थी.

मॉडल स्कूल जैसे हैं नवोदय विद्यालय

गरीब तबके से आने वाले हर छात्र के लिए सपनों की उड़ान जैसा है नवोदय विद्यालय. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से चलाए जाने वाले इन स्कूलों में क्लास 6 से 12 तक की पढ़ाई तकरीबन मुफ्त कराई जाती है.

साथ ही रहने, खाने पीने और यहां तक की छात्रों के जूते-मोजे से लेकर तेल-साबुन तक की सुविधा भी दी जाती है. देशभर में ऐसे 595 विद्यालय हैं. सिर्फ बोर्ड की परीक्षाओं में ही नहीं इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं में भी हर साल JNV के छात्र अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

NEET 2017 में भाग लेने वाले नवोदय विद्यालय के 14,183 छात्रों में से 11,875 छात्र इस परीक्षा में पास हुए. साथ ही 7000 से अधिक छात्र पहले ही कई मेडिकल कॉलेजों में एंट्री हासिल कर चुके हैं. ये भी तब जब ये बिना किसी कोचिंग के महज स्कूल के जरिए तैयारी कर रहे थे. IIT-JEE की परीक्षा में भी नवोदय विद्यालय के छात्रों का बोलबाला रहा है.

(इनपुट: पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×