ADVERTISEMENTREMOVE AD

झरिया:'आग' पर जिंदगी जीने को मजबूर, "विस्थापन से जिंदगी मिलेगी-रोजगार छिन जाएगा"

Jharia Underground fire: कोयला मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक तीन महीनों में 12,323 परिवारों को शिफ्ट किया जाना है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड (Jharkhand) के झरिया (Jharia) से करीब 160 किलोमीटर दूर बस्ताकोला इलाके की जमीन से आग निकल रही है. दरअसल, यहां जमीन के नीचे से कोयला निकालने का काम किया जाता है. आरोप है कि नियम के मुताबिक कोयला निकालने के बाद गड्ढों को भरा नहीं जाता, जिसकी वजह से जमीन के नीचे आग लगी रहती है और जहरीली गैसों का रिसाव होता है. नतीजा कि यहां स्थानीय लोगों को रहना मुश्किल होता जा रहा है. ये दिक्कत सालों से है. कईयों की तो जान भी जा चुकी है. हालांकि अब प्रशासन कुछ हरकत में आया है. करीब 60 हजार लोगों को शिफ्ट करने का इंतजाम किया जा रहा है. तस्वीरों के जरिए बस्ताकोला और आसपास के इलाकों का हाल दिखाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×