ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड HC ने लालू की जमानत याचिका 5 फरवरी तक टाली  

अब तक लालू प्रसाद को चारा घोटाले के तीन मामलों में जमानत मिल गई है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को चारा घोटाला मामले में जेल में बंद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई की और इसे 5 फरवरी तक के लिए टाल दिया. अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो को समय दिया, जो कई चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू के वकील ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट के वकील और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल लालू प्रसाद के लिए पेश हुए. राष्ट्रीय जनता दल के नेता के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने जेल की आधी सजा पूरी कर ली है और इसलिए उन्हें मामले में जमानत दी जानी चाहिए. वकील ने कहा कि लालू प्रसाद 42 महीने और 23 दिनों से जेल में रहे, जो तत्काल मामले में उन्हें दी गई सात साल की जेल की अवधि का आधा है.

लालू प्रसाद को चारा घोटाले के तीन मामलों में जमानत मिल गई है. वह दुमका कोषागार से फर्जी निकासी के मामले में जेल में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×