ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे सस्ता जियो 4G फोन जल्द होगा हाथों में, बुकिंग फिर से शुरू

जुलाई में एक करोड़ लोगों ने खरीदने में दिखाई थी रुचि

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जियो के सबसे सस्ते फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे तमाम लोगों के लिए खुशखबरी है. रिलायंस रिटेल ने अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन की बुकिंग की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है. इसके लिए कंपनी ने लोगों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है.

अभी तक कंपनी ने इसकी बुकिंग सिर्फ एक बार ली है. इसके बाद से इसे बंद कर दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूजर्स को भेजे जा रहे मैसेज

सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल वे ही लोग बुकिंग कर सकेंगे जिन्होंने पहले इसे खरीदने में रचि दिखाई थी. सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने उन संभावित खरीदारों को संदेश भेजने शुरू किए हैं, जिन्होंने जुलाई में ये फोन खरीदने में रुचि दिखाई थी.

ये भी देखें- वीडियो: कैसे खरीदें जियो फोन? जानें सारे सवालों के जवाब

रिलायंस जियो के एक चैनल पार्टनर ने बताया कि 500 रुपये जमा करवाकर बुकिंग करवाने की इच्छा दिखाने वालों को लिंक भेजा जाएगा. पेमेंट करने के बाद उन्हें जियो फोन की सप्लाई की तारीख के बारे में सूचना दी जाएगी.

एक करोड़ लोगों ने खरीदने में दिखाई थी रुचि

बता दें कि जुलाई में लगभग एक करोड़ लोगों ने जियो फोन खरीदने में रुचि दिखाई थी. इनमें से सभी को संदेश भेजा जा रहा है. इस बारे में अभी तक जियो या रिलायंस रिटेल ने आधिकारिक रुप से कोई टिप्पणी नहीं की है. अगस्त में पहले चरण में करीब 60 लाख जियो फोन के लिए बुकिंग की गई थी. जियोफोन को 1500 रुपये की रिफंडेबल राशि में खरीदा जा सकता है.

जियो फोन से आप फ्री कॉलिंग और डेटा का तो फायदा उठा सकते हैं साथ ही इसमें एक अनोखा फीचर है, जिससे आप टीवी भी देख सकते हैं. इससे आप CRT और LCD/LED टीवी चला सकते हैं. साथ ही सामान्य चैनल देखने के साथ-साथ HD चैनल का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सेट टॉप बॉक्स नहीं, अब जियो फोन से ऐसे चलाएं टीवी

(इनपुटः PTI से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×