ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU जाकर छात्रों से मिलेगी कमेटी, प्रशासन ने कहा- 45 करोड़ का घाटा

JNU छात्र संघ से मुलाकात करेगी सरकार की कमेटी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी का विवाद आज खत्म हो सकता है. सरकार की तरफ से बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी आज जेएनयू पहुंचेगी और छात्रों से मुलाकात करेगी. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद छात्र अपना आंदोलन वापस ले सकते हैं. हालांकि अगर पूरी तरह फीस वापसी नहीं हुई तो छात्र अपने आंदोलन को आगे बढ़ा भी सकते हैं. इसी बीच जेएनयू की तरफ से भी एक बयान सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि यूनिवर्सिटी को करोड़ों का घाटा हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जेएनयू प्रशासन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी करीब 45 करोड़ रुपये के घाटे में है. यह भारी बिजली के बिल, पानी के बिल और कॉन्ट्रैक्ट पर रखे स्टाफ की सैलरी के चलते हुआ है.

घाटा कम करने के लिए वसूलना होगा सर्विस चार्ज

जेएनयू प्रशासन ने आरोप लगाया है कि पिछले कई दिनों से गलत जानकारी फैलाने के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है. प्रशासन ने कहा, बताया जा रहा है कि हॉस्टल फीस कई गुना बढ़ा दी गई है. सर्विस चार्ज वसूला जा रहा है. जो अभी तक जीरो था. लेकिन बजट को सुधारने के लिए जो भारी घाटे में चल रहा है, हॉस्टल में सर्विस चार्ज वसूलना जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमेटी करेगी छात्रों से बात

बुधवार को हुई मीटिंग के बाद एक बार फिर तीन सदस्यीय कमेटी छात्रों से बातचीत करेगी. बताया जा रहा है कि ये बातचीत शाम करीब 4 बजे जेएनयू में ही होगी. इससे पहले शास्त्री भवन में इस कमेटी ने छात्रों से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद जेएनयू छात्रों की तरफ से इसे पॉजिटिव बताया गया था. लेकिन आंदोलन खत्म करने की बात नहीं की. अब इस बैठक के बाद उम्मीद है कि कई हफ्तों से चल रहा छात्र आंदोलन खत्म होगा.

जेएनयू छात्रों से बातचीत कर मसले का हल निकालने वाली इस कमेटी में यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर वीएस चौहान, एआईसीटीई के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे और यूजीसी के सेक्रेट्री प्रोफेसर रजनीश जैन शामिल हैं. एचआरडी मिनिस्ट्री की तरफ से इन तीनों सदस्यों को नियुक्त किया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्र राजनीति भी शुरू

अब फीस बढ़ोतरी के इस आंदोलन का देशव्यापी बनने के बाद छात्र राजनीति भी शुरू हो चुकी है. जहां पिछले कई हफ्तों से जेएनयू के लेफ्ट समर्थक छात्र संगठन सड़कों पर उतरकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं, वहीं अब बीजेपी और आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी ने भी इस मुद्दे पर प्रोटेस्ट शुरू कर दिया है. एबीवीपी ने मंडी हाउस से लेकर एचआरडी मिनिस्ट्री तक प्रोटेस्ट किया. जिसमें कई छात्रों को हिरासत में लिया गया. लेकिन इसी बीच एबीवीपी ने राजनीति भी शुरू कर दी. उनकी तरफ से जारी बयान में जेएनयू छात्रसंघ पर हमला बोला गया. कहा गया कि जेएनयू छात्रसंघ ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकीं और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×