जेएनयू में लगे देश विरोधी नारों और अभिव्यक्ति की आजादी पर छिड़ी बहस के बीच समाचार चैनल ‘जी न्यूज’ के एक पत्रकार ने इस्तीफा दे दिया है. जेएनयू मामले को लेकर जी न्यूज पर प्रसारित की गईं खबरों से आहत होने के बाद इस्तीफा देने वाले पत्रकार विश्व दीपक ने एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्हाेंने बेबाकी से कहा है कि मीडिया का एक हिस्सा केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहा है.
इसके साथ ही विश्व दीपक ने जी न्यूज को भेजे गए इस्तीफे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खबरें प्रसारित किए जाने का भी जिक्र किया है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को जी न्यूज के एडिटर सुधीर चौरी ने अपनी सफाई भेजी है. सुधीर चौधरी की तरफ से मिले एक मैसेज के अनुसार, प्रोड्यूसर का इस्तीफा चैनल का “निजी मामला” है. साथ ही उन्होंने कहा है कि विश्वदीपक JNU कवरेज का हिस्सा नहीं थे और ना ही इस बारे में उन्होंने कभी किसी सीनियर से बातचीत की.
जी न्यूज से इस्तीफा देने वाले पत्रकार विश्वदीपक ने इस खत को अपनी फेसबुक वॉल पर भी शेयर किया है. जी न्यूज को इस्तीफे के साथ दिए गए पत्र में विश्वदीपक ने अपने जो विचार रखे हैं उसे आप यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)