ADVERTISEMENTREMOVE AD

जर्नलिस्ट रेणु आगाल का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक

रेणु आगाल को कुछ समय पहले एक रोड एक्सीडेंट में गंभीर चोटें आईं थीं, जिसके बाद से वो अस्पताल में भर्ती थीं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय पत्रकारिता का जाना माना चेहरा रेणु आगाल अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उनका 21 अप्रैल को निधन हो गया. प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने इस बात की जानकारी दी. रेणु आगाल को कुछ समय पहले एक रोड एक्सीडेंट में गंभीर चोटें आईं थीं, जिसके बाद से वो अस्पताल में भर्ती थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से पढ़ाई की, और इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) से आगे की पढ़ाई की.

रेणु आगाल द प्रिंट हिंदी में बतौर एडिटर काम कर रही थीं. इससे पहले बीबीसी के साथ भी काम कर चुकी थीं. बीबीसी के मुताबिक, रेणु ने बीबीसी के लंदन और दिल्ली, दोनों ऑफिस में काम किया था. इसके बाद उन्होंने पेंग्विन इंडिया और जगरनॉट के साथ काम किया. बीबीसी ज्वाइन करने से पहले रेणु फाइनेंशियल एक्सप्रेस में काम किया करती थीं.

0

पत्रकारिता जगत में शोक

द प्रिंट के एडिटर शेखर गुप्ता ने आगाल के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, "ये द प्रिंट में हम सभी के लिए बड़ा नुकसान है. उन्होंने बहुत ही कम समय में हिंदी का सेक्शन बनाया. उनमें काबिलियत थी. हम सभी आपको बहुत मिस करेंगे, रेणु."

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने भी रेणु आगाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×