हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में 16 फरवरी को एक जली बोलेरो में जो दो कंकाल मिले थे, वे जुनैद और नासिर (Junaid Nasir Murder) के ही थे. अब इसकी पुष्टि फॉरेंसिक जांच से भी हो चुकी है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. बोलेरो में मिले कंकाल के अलावा जींद के एक गौशाला में मिली स्कॉर्पियो के खून के धब्बे की भी डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई है. पुलिस का मानना है कि जुनैद और नासिर को इसी स्कॉर्पियो में किडनैप करके लाया गया था.
रिपोर्ट के अनुसार भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि मौके से फॉरेंसिक सैंपल लिए गए थे. साथ ही नसीर और जुनैद के परिवार के सदस्यों के खून के सैंपल भी लिए गए ताकि एसयूवी में मिले खून के धब्बे और जली हुई गाड़ी में मिली हड्डियों का मिलान किया जा सके.
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट से अब दोनों शवों की पहचान की पुष्टि हो गई है. जांच के दौरान, एसयूवी जींद में मिली जिसमें पीड़ितों को अगवा किया गया और पीटा गया. हमारी टीमें हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं."
राजस्थान के भरतपुर से दो मुस्लिम युवकों का अपहरण किया गया था, और उसके बाद 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले में जली SUV के अंदर दो शव पाए गए थे. हालांकि यह खबर सामने आने के बाद ही पुलिस ने दोनों मामलों को इंटरलिंक करते हुए परिजनों के साथ बोलेरो गाड़ी की पहचान की थी. लेकिन अब फॉरेंसिक जांच से भी इसकी पुष्टि हो गयी है.
मृतकों के परिवारों ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के सदस्यों द्वारा उन्हें पीटा गया और उनकी हत्या कर दी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)