ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस आरडी धानुका होंगे बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, 4 दिन का कार्यकाल

Justice RD Dhanuka 30 मई को रिटायर हो रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार ने शुक्रवार यानी 26 मई 2023 को बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (Chief Justice) के रूप में जस्टिस आरडी धानुका की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस आरडी धानुका की नियुक्ति को अधिसूचित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल और केएम जोसेफ के सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 19 अप्रैल, 2023 को आरडी धानुका को बॉम्बे हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की थी, जिसके बाद अब इसे केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिली है. जस्टिस धानुका 30 मई को रिटायर हो रहे हैं इसलिए चीफ जस्टिस के रूप में उनका कार्यकाल सिर्फ चार दिनों का ही होगा.

केंद्रीय कानून मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल से नियुक्ति के बारे में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा,

"भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, भारत के राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद, उच्च न्यायालयों के निम्नलिखित न्यायाधीशों को उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने की कृपा करते हैं."

कौन हैं जस्टिस धानुका

1961 में जन्मे जस्टिस धानुका ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई में ही की है, वकालत की पढ़ाई करने के बाद हाई कोर्ट में अपने पिता रिटायर जस्टिस डीआर धानुका के चेंबर में तब तक प्रैक्टिस करते रहे जब तक उनके पिता 1990 में जज नहीं बन गये. वे कई साल तक बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के वरिष्ठ वकील पैनल में थे उन्हें 23 जनवरी 2012 को बम्बे हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×