ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसए बोबड़े होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस, 18 नवंबर को शपथ

राष्ट्रपति ने नियुक्ति वारंट पर किए हस्ताक्षर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जस्टिस एसए बोबड़े अब सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की सिफारिश के बाद अब राष्ट्रपति ने भी उनके नाम पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. जस्टिस बोबड़े 18 नवंबर को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का पदभार संभालेंगे और शपथ लेंगे. बता दें कि जस्टिस गोगोई ने 18 अक्टूबर को विधि और न्याय मंत्रालय को लेटर लिखकर जस्टिस बोबड़े को अगला CJI बनाने की सिफारिश की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मौजूदा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. जिसके तुरंत एक दिन बाद नए चीफ जस्टिस एसए बोबड़े अपना पदभार संभाल लेंगे. रंजन गोगोई ने 3 अक्टूबर 2018 को देश के 46वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली थी.

ऐसा रहा जस्टिस बोबड़े का सफर

जस्टिस बोबड़े मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. वह अप्रैल 2012 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे. महाराष्ट्र के मूल निवासी जस्टिस बोबड़े ने नागपुर यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच से लॉ की प्रैक्टिस की थी. वह साल 2000 में एडिशनल जज के तौर पर हाई कोर्ट पहुंचे थे.

जस्टिस बोबड़े महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई और महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर के चांसलर के तौर पर भी काम कर रहे हैं. वह 23 अप्रैल 2021 को रिटायर होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×