ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रोल को ज्वाला का जवाब- रेप के खिलाफ बोलने पर ट्रोल करना शर्मनाक

रेप के खिलाफ बोलकर ट्रोल हुईं ज्वाला गुट्टा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेप जैसी वारदात के खिलाफ बोलने पर किसी को ट्रोल किया जाना चाहे जितना अटपटी बात लगे, पर सोशल मीडिया पर इस वक्त कई सितारे ऐसी ही समस्‍या से घिरे हुए हैं. इसी बात से ज्वाला गुट्टा भी निराश हैं. उन्होंने ट्विटर पर पिछले दिनों एक ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसके बाद लोगों ने उनसे अजीब सवाल करना शुरू कर दिया.

अब ज्वाला गुट्टा ने इस पर जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्वाला गुट्टा ने नाराजगी जाहिर करते हुए जवाब में लिखा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें रेप के खिलाफ बोलने के लिए ट्रोल किया जाएगा. उन्‍होंने लिखा, ''हम किस तरह के वक्त में रह रहे हैं!''

स्थिति इतनी खराब हो गई है कि लोग रेप की भी निंदा करने से डरते हैं, क्योंकि फिर भक्त और ट्रोल हमें एंटी नेशनल कहेंगे.
ज्वाला गुट्टा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई स्टार्स हो चुके हैं ट्रोलिंग का शिकार

ज्वाला गुट्टा के अलावा और भी कई सितारों को ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. जब सोनम कपूर, करीना कपूर और हुमा कुरैशी जैसी बॉलिवुड अभिनेत्रियों ने कठुआ रेप कांड के खिलाफ एक कैंपेन में हिस्सा लिया, तो लोगों ने उनसे भी इसी तरह के सवाल किए. करीना कपूर के लिए लोगों ने लिखा कि उन्हे इस बात पर शर्म आनी चाहिए कि उनके बेटे का नाम तैमूर है.

स्वरा भास्कर पर भी इसी तरह के सवाल उठाए गए. यहां तक कि लोगों ने शॉपिंग साइट अमेजन के खिलाफ भी अभियान शुरू कर दिया, क्योंकि स्वरा उससे जुड़ी हुई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×