रेप जैसी वारदात के खिलाफ बोलने पर किसी को ट्रोल किया जाना चाहे जितना अटपटी बात लगे, पर सोशल मीडिया पर इस वक्त कई सितारे ऐसी ही समस्या से घिरे हुए हैं. इसी बात से ज्वाला गुट्टा भी निराश हैं. उन्होंने ट्विटर पर पिछले दिनों एक ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसके बाद लोगों ने उनसे अजीब सवाल करना शुरू कर दिया.
अब ज्वाला गुट्टा ने इस पर जवाब दिया है.
ज्वाला गुट्टा ने नाराजगी जाहिर करते हुए जवाब में लिखा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें रेप के खिलाफ बोलने के लिए ट्रोल किया जाएगा. उन्होंने लिखा, ''हम किस तरह के वक्त में रह रहे हैं!''
स्थिति इतनी खराब हो गई है कि लोग रेप की भी निंदा करने से डरते हैं, क्योंकि फिर भक्त और ट्रोल हमें एंटी नेशनल कहेंगे.ज्वाला गुट्टा
कई स्टार्स हो चुके हैं ट्रोलिंग का शिकार
ज्वाला गुट्टा के अलावा और भी कई सितारों को ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. जब सोनम कपूर, करीना कपूर और हुमा कुरैशी जैसी बॉलिवुड अभिनेत्रियों ने कठुआ रेप कांड के खिलाफ एक कैंपेन में हिस्सा लिया, तो लोगों ने उनसे भी इसी तरह के सवाल किए. करीना कपूर के लिए लोगों ने लिखा कि उन्हे इस बात पर शर्म आनी चाहिए कि उनके बेटे का नाम तैमूर है.
स्वरा भास्कर पर भी इसी तरह के सवाल उठाए गए. यहां तक कि लोगों ने शॉपिंग साइट अमेजन के खिलाफ भी अभियान शुरू कर दिया, क्योंकि स्वरा उससे जुड़ी हुई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)