ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kanpur Accident:पुलिस खड़ी रही,प्रशासन सक्रिय होता तो लोग बच जाते-मृतकों के परिजन

Kanpur Accident: आरोपों के बीच साढ़ थाना प्रभारी आनंद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया है.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Kanpur Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार, 1 अक्टूबर की देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिर जाने से कम से कम 27 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. कानपुर के सांड इलाके में हुए इस हादसे में से अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे. हादसे के बाद जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सवारी के लिए न करें वहीं स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों ने प्रशासन पर खड़े होकर देखते रहने और कोई भी मदद न करने का आरोप लगाया है. इन्हीं आरोपों के बीच साढ़ थाना प्रभारी आनंद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"पुलिस प्रशासन चाहता तो सब लोग बच जाते लेकिन...."

कानपुर में हुए इस भयानक हादसे के बाद मृतकों के एक परिजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि " बगल में पुलिस प्रशासन खड़ा था. बगल में ही ट्रैक्टर मौजूद था, अगर वे चाहते तो ट्रैक्टर की मदद से तालाब में पलटी हुई श्रद्धालुओं की ट्रॉली को सीधा किया जा सकता था और सब लोग बच जाते. लेकिन प्रशासन देखता रहा, उसने वहां कुछ नहीं किया."

"जब हादसे में बचे लोगों ने हमें कॉल किया तो हम गांव से ट्रैक्टर और 100 आदमी लेकर गए तब ट्रॉली सीधी हुई. पुलिस प्रशासन कोई मदद नहीं कर रही थी. हमनें एम्बुलेंस के लिए फोन किया तो वह भी नहीं आया. हम मोटरसाइकिल से लेकर सबको गए. लेकिन हॉस्पिटल लाते-लाते कोई नहीं बचा.. इसमें प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही है"

दूसरे परिजन ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि जब वे घायलों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां सिर्फ एक नर्स थी, वहां एक भी डॉक्टर नहीं था. परिजन ने नर्स पर आरोप लगाया है कि कथित तौर पर उनसे पहले थाने में जाकर पुलिस से लिखवाकर लाने को कहा गया, उसके बाद ही बच्चों का इलाज किया जायेगा.

सड़का हादसे के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है. हालांकि मीडिया से बात करते हुए मृतकों के परिजनों ने इसे नाकाफी बताया है. उन्होंने मांग की है कि मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों के लिए 2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाए.

0

दूसरी तरफ साढ़ थाना प्रभारी आनंद कुमार पांडेय पर गाज गिरी है और उनको निलंबित कर दिया गया है. घायलों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर सही समय पर मदद न पहुंचने का आरोप लगाया था. माना जा रहा है कि RTO विभाग के अधिकारियों पर भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सवारी के लिए न करें- सीएम योगी आदित्यनाथ 

घटना के तुरंत बाद, उन्होंने लोगों से आवाजाही के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग नहीं करने की भी अपील की. उन्होंने जोर देकर कहा कि कृषि कार्य और माल की ढुलाई के लिए ही ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग किया जाना चाहिए. उन्होंने लिखा कि

"प्रिय प्रदेश वासियो, मेरी अपील है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें. इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें। जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें."

कानपुर में चंद घंटों के अंतराल के बाद दूसरा बड़ा हादसा हो गया है. रविवार को तड़के सुबह करीब 3.00 बजे अहिरवां फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार में एक ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी, जिससे हादसे में 05 लोगों की मृत्यु हो गई व 10 लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त मुंडन के लिए परिवार के सदस्य समेत अन्य लोग लोडर से विंध्याचल जा रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×