कर्नाटक चुनाव को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अब किसानों का मुद्दा उठाया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक बीजेपी की किसान इकाई ‘किसान मोर्चा’ के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए बात की.
पीएम ने इस मौके पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर आरोप लगाया कि कर्नाटक की मौजूदा सरकार की उदासीनता के कारण कर्नाटक के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
“कर्नाटक के किसान को चाहिए बीजेपी”
पीएम मोदी ने खुद को किसानों का हितैषी बताते हुए कहा,
कर्नाटक में ऐसी सरकार चाहिए, जो किसानों के प्रति संवेदनशील हो, कृषि और किसान कल्याण जिसका लक्ष्य हो. ऐसी सरकार नहीं जो किसानों को नजरअंदाज करे. पिछले कुछ समय में केंद्र जिस तरह से किसानों के लिए काम कर रहा है, उसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कर्नाटक की सरकार उसे आगे नहीं बढ़ा रही है. जब येदियुरप्पा जी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे तो केंद्र की योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. जो 70 साल में परिणाम नहीं मिल पाए, हमारा इरादा उन्हें पाने का है.
“बीजेपी सरकार किसान की आय दोगुना करेगी”
प्रधानमंत्री ने इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि केंद्र सरकार किसान की आय दोगुना करने पर काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार ने अभी तक जितने भी बजट पेश किए हैं उनके केंद्र में हमेशा किसान ही रहा है. हमारी नीति कृषि और किसान से जुड़ी हुई है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 3.5 करोड़ किसानों को लाभ मिला है, इसमें से 14 लाख किसान तो कर्नाटक के ही हैं.”
किसानों को पीएम का सुझाव
पीएम मोदी ने किसानों को सुझाव देते हुए कहा कि किसानों को खेत में ऐसे पेड़ लगाने की स्वतंत्रता हो जिससे उसकी आय में बढ़ोतरी हो. किसान के घर में जब बेटी पैदा हो, उस वक्त वो एक ऐसा पेड़ लगा दे तो जब बेटी की शादी होगी, उस वक्त जब वो पेड़ काटेगा तो शादी का खर्चा उस एक पेड़ से निकल जायेगा.
1 करोड़ किसानों को दिया सॉइल हेल्थ कार्ड
किसान कार्यकर्ताओं से बात करते हुए पीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने देशभर के किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड दिए हैं. अकेले कर्नाटक में ही करीब 1 करोड़ से अधिक सॉयल हेल्थ कार्ड दिए गए हैं. किसानों को बीज आसानी से मिल रहा है, वहीं नई तकनीक के जरिए खेती के गुण सिखाए जा रहे हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को चामराजनगर से मिशन कर्नाटक का आगाज किया. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कर्नाटक में तीन रैलियों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.
बता दें कि 12 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक की चुनावी रैली में राहुल गांधी पर PM मोदी के 10 बड़े हमले
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)