कश्मीर के कुलगाम में एक बैंक मैनेजर की हत्या के कुछ घंटे बाद गुरुवार, 2 जून को आतंकवादियों ने बडगाम में एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या (Terrorists shot dead migrant labourer) कर दी. जबकि एक और को गोली मार घायल कर दिया. घायल प्रवासी मजदूर को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. कश्मीर पुलिस ने बडगाम के चदूरा इलाके में हुए इस हमले की जानकारी एक ट्वीट में दी है.
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आम नागरिक हाल के महीनों में आतंकियों के टारगेट पर हैं. गुरुवार को ही एक बैंक के मैनेजर विजय कुमार बेनीवाल की कुलगाम जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. विजय कुमार बेनीवाल राजस्थान के मूल निवासी थे.
शोपियां में विस्फोट में सेना के एक जवान की मौत, 2 अन्य घायल
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के सेडाव इलाके में गुरुवार को हुए विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य घायल हो गए.
आर्मी ने अपने बयान में जानकारी दी कि "लगभग 3 बजे खुफिया जानकारी के आधार पर एक ऑपरेशन शुरू किया गया था. टारगेट एरिया में जाते समय (सेडाव) से लगभग एक किमी की दूरी पर, टीम द्वारा इस्तेमाल की जा रही किराए की गाड़ी में एक विस्फोट हुआ, जिसमें भारतीय सेना के तीन सैनिक घायल हो गए".
आर्मी के बयान के अनुसार “विस्फोट का कारण या तो IED या ग्रेनेड या वाहन में बैटरी में खराबी के होने की संभावना है."
आर्मी ने बताया कि घायल जवानों को तुरंत जिला हॉस्पिटल, शोपियां में प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके बाद उन्हें 92 बेस हॉस्पिटल, श्रीनगर ले जाया गया.
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक सैनिक को उधमपुर ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)