ADVERTISEMENTREMOVE AD

कठुआ गैंगरेप केस: आखिरकार बीजेपी के दो मंत्रियों का इस्तीफा

आरोपियों के समर्थन में आयोजित एक रैली में शामिल होने वाले बीजेपी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और उसके बाद उसकी हत्या करने के मामले के आरोपियों के समर्थन में आयोजित एक रैली में शामिल होने वाले बीजेपी के दो मंत्रियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाले कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम ने की थी इस्तीफे की मांग

घटनाक्रम के जानकार सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करने के बाद दोनों मंत्रियों -चौधरी लाल सिंह और चंदर प्रकाश गंगा- ने राज्य बीजेपी अध्यक्ष सतपाल शर्मा को सौंप दिया.

पिछले महीने हिंदू एकता मंच के 8 साल की एक बच्ची के साथ गैंगरेप करने और उसके बाद उसकी हत्या करने के मामले में आरोपी 7 लोगों के समर्थन में कठुआ के हीरानगर इलाके में आयोजित एक रैली में दोनों मंत्रियों ने हिस्सा लिया था.

जनता में काफी गुस्सा था

हालांकि, दोनों मंत्रियों ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, लेकिन दोनों के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश था. कठुआ गैंगरेप को लेकर देशभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन भी किए गए. शुक्रवार शाम को पीएम मोदी ने कठुआ गैंगरेप केस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि पीएम की चुप्पी मंजूर नहीं है, उन्हें उन्नाव-कठुआ पर चुप्पी तोड़नी चाहिए

बता दें कि इस्तीफा दिए हुए मंत्री चंदर प्रकाश गंगा के पास उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी थी, और लाल सिंह के पास वन विभाग था.

महबूबा ने पीडीपी विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की शनिवार को श्रीनगर में एक बैठक बुलाई है, जिसमें कठुआ दुष्कर्म व हत्या मामले में और कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था के मौजूदा हालात में भावी कार्रवाई पर विचार किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×