हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कठुआ रेप-हत्याकांड: कोर्ट ने सबूत मिटाने के आरोपी पुलिसकर्मी की सजा रद्द की

2018 में एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस केस में 3 लोगों को आजीवन कारावास मिला है

Published
भारत
2 min read
कठुआ रेप-हत्याकांड: कोर्ट ने सबूत मिटाने के आरोपी पुलिसकर्मी की सजा रद्द की
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) कठुआ (Kathua) रेप और हत्याकांड में सबूत मिटाने के आरोपी एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर आनंद दत्ता की सजा को रद्द कर दिया है. दत्ता को जमानत भी दे दी गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 दिसंबर को जस्टिस तेजिंदर सिंह ढींडसा और जस्टिस विनोद एस. भारद्वाज की बेंच ने आनंद दत्त की शेष सजा को रद्द करने का आदेश दिया और उन्हें व्यक्तिगत बॉन्ड दिखाने पर जमानत दे दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांच साल की हुई थी सजा

2019 में, पठानकोट की एक कोर्ट ने हेड कॉन्स्टेबल तिलक राज और विशेष पुलिस अधिकारी सुरेंद्र वर्मा के साथ आनंद दत्त को भी सबूत मिटाने के लिए दोषी ठहराया था.

रेप के मामले में कथित तौर पर 4 लाख रुपये रिश्वत लेने के बाद सबूत खत्म करने के लिए आरोपियों को पांच साल के जेल की सजा सुनाई थी.

बता दें नाबालिग बच्ची के साथ हुए रेप और उसकी जघन्य हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी एक रिटायर्ड रेवेन्यू अधिकारी सांजी राम था. इसके अलावा दीपक खजूरिया और परवेश कुमार भी दोषी ठहराए गए हैं. तीनों को आजीवन कारावास की सजा हुई है.

मामले में तीनों आरोपियों को सजा सुनाई जाने के बाद जम्मू कश्मीर प्रशासन ने तीनों पुलिस अधिकारियों को सेवा से निलंबित कर दिया था.

इससे पहले 16 दिसंबर को हेड कांस्टेबल तिलक राज की सजा पर रोक लगा दी गई थी. आनंद दत्ता और तिलक राज दोनों ही लोवर कोर्ट द्वारा दी गई सजा का आधे से अधिक हिस्सा पहले ही भुगत चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महबूबा मुफ्ती ने जताई नाराजगी

कोर्ट द्वारा सुनाए गए इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीव में लिखा कि कठुआ रेप मामले में सबूत मिटाने के लिए दोषी ठहराए गए पुलिसकर्मियों को जमानत दे दी गई है और उनके जेल की सजा को रद्द कर दिया गया है. एक बच्ची के साथ रेप होता है, उसके बाद उसकी हत्या होती है और फिर उसे इंसाफ भी नहीं मिलता. इससे पता चलता है कि इंसाप का पहिया पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि जनवरी 2018 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 10 जून 2019 को पंजाब के पठानकोट की एक कोर्ट ने फैसला सुनाया था.

बच्ची के साथ रेप की घटना होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार की तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने क्राइम ब्रांच को जांच का आदेश दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×