ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मां, शादी मुबारक हो’,बेटे ने झिझकते हुए लिखा, अब हो रही खूब तारीफ

गोकुल ने इंसानियत की दी बड़ी मिसाल कराई अपनी मां की दूसरी शादी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल के एक शख्स ने अपनी मां को दूसरी शादी की बधाई दी है. इस व्यक्ति का नाम है- गोकुल श्रीधर. उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने मन की बात रखी. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और लोग तारीफ कर रहे हैं. श्रीधर ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनकी मां ने किन हालात में दूसरी शादी की है और क्यों वो इससे बेहद खुश हैं. श्रीधर ने ये भी बताया कि वो ये पोस्ट डालने से पहले झिझक रहे थे लेकिन आखिर में पोस्ट डालने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोकुल सीपीएस स्टूडेंट विंग के मेंबर हैं. केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले हैं. उसने फेसबुक पर मलयालम में पोस्ट किया.

एक औरत जिसने मेरे लिए अपनी सारी जिंदगी गुजार दी. उसने अपनी पहली शादी में काफी दुख देखे हैं. पिटने के बाद, जब उसके माथे से खून बह रहा होता था, मैं उससे पूछता था आखिर क्यों वह ये सब सहन करती है. मुझे याद है वो मुझसे कहती थी कि ये सब उसे सहन करना होगा क्योंकि वो सिर्फ मेरे लिए ही जी रही है. उस दिन, जब हमने वो घर छोड़ा, मैंने तभी इस दिन के बारे में फैसला कर लिया था. मेरी मां, जिसने मेरे लिए अपनी सारी जवानी त्याग दी, उसके बहुत सारे सपने हैं और जीतने के लिए ऊंचाइयां. मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है. मुझे एहसास हुआ कि यह चीज ऐसी है जिसे छिपाने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. मां, शादी मुबारक हो.
गोकुल ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोकुल ने ये भी बताया है कि वो ये पोस्ट करने से पहले झिझक रहे थे. उन्हें डर था कि कुछ लोग इसे सही नहीं मानेंगे लेकिन आखिर में उन्होंने सबको अपने मन की बात बताने का फैसला किया. जिन लोगों को ऐसी शादी पर आपत्ति है, उनके लिए गोकुल ने एक सलाह भी है.

यह मेरी मां की शादी थी. मैंने बहुत सोचा कि मुझे ये नोट लिखना चाहिए कि नहीं. क्योंकि यह वो वक्त है जब ज्यादातर लोग दूसरी शादी को स्वीकार नहीं करते. जिनकी आंखों में शंका, दया और नफरत का भाव है, वो इस पोस्ट को ना देखें. अगर फिर भी आप देखते हैं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
गोकुल ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा

गोकुल ने पोस्ट में अपनी मां और उनके दूसरे पति की फोटो भी शेयर की.

അമ്മയുടെ വിവാഹമായിരുന്നു. ഇങ്ങനെ ഒരു കുറിപ്പ് വേണോ എന്ന് ഒരുപാട് ആലോചിച്ചതാണ്, രണ്ടാം വിവാഹം ഇപ്പോഴും അംഗീകരിക്കാൻ...

Posted by Gokul Sreedhar on Tuesday, June 11, 2019
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोकुल की आशंका के उलट लोग उनके पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं. उसकी पोस्ट को अब तक 3,400 से ज्यादा शेयर और 31,000 से ज्यादा रिएक्शन मिल चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×