कोच्चि के पास आया चक्रवात ताऊ ते अब ज्यादा खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदल रहा है. इंडियन नेवी ने शनिवार को एक ट्वीट कर बताया कि चक्रवाती तूफान में राहत कार्य पहुंचाने के लिए एयरक्रॉफ्ट, हेलीकॉप्टर, जहाज और आपदा राहत टीमों को तैयार रखा गया है.
गुजरात की तरफ बढ़ रहे इस तूफान से जुड़ी दूसरी जानकारियों के लिए इंडियन मीटियरोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने निगरानी शुरू की है. लक्ष्यद्वीप, केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु के घाट क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं गोवा और कोंकण क्षेत्र में सामान्य बारिश हो सकती है.
IMD ने 16 मई तक केरल के तटीय क्षेत्रों में ताऊ ते की वजह से तेज हवाएं, भारी बारिश और समुद्र में उथलपुथल की चेतावनी जारी की है. इसके बाद केरल ने अपनी तैयारी तेज कर दी है.
IMD की चेतावनी के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में 14 मई तक लो-प्रेशर एरिया का निर्माण हो सकता है, जो तूफान में बदल सकता है.
पिनराई विजयन ने लोगों से की अपील
इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एएनआई के साथ बात करते हुए लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग करने और जरूरत पड़ने पर राहत शिवरों में जाने की अपील की. उन्होंने कहा, "आज रात बहुत अहम है क्योंकि IMD ने अलग-अलग जिलों के लिए रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया है. अगर भारी बारिश जारी रहती है, तो निचले इलाकों में एकदम से बाढ़ आ सकती है और पानी का जमाव हो सकता है. तटीय इलाकों में तटों का अपरदन भी संभावित है."
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चेल्लनम, कन्नमाली, मानासरी और एडवनाक्कड में बाढ़ का पानी भर चुका है. डीसी नवजोत खोसा ने बताया कि 78 परिवारों के 308 लोगों को तिरुवनंतपुरम के आपदा संभावित क्षेत्रों से ताऊ ते के रिलीफ कैंपों में भेज दिया गया है. वहीं घर पर रह रहे कोविड मरीजों को पास के केयर सेंटर में भेजा गया है.
ताऊ ते के बाद के हालातों से निपटने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने पांच राज्यों में 53 टीमों का गठन किया है.
पढ़ें ये भी: पीएम मोदी की लोकप्रियता घट रही, दो रेटिंग एजेंसियों का अनुमान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)