ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में हथिनी की मौत मामले की शुरुआती जांच में नया एंगल आया सामने

केरल में हथिनी की मौत को लेकर नया मोड़, मंत्रालय को शक-गलती से खाया फल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल में पटाखों भरा अनानास खाने से एक गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आया है. पर्यावरण मंत्रालय ने इस बात का अंदेशा जताया है कि हथिनी को ये फल किसी आदमी ने खिलाया ही नहीं हो. मंत्रालय के मुताबिक ऐसा संभव है कि हथिनी ने गलती से ये बारूद भरा अनानास खा लिया हो, जिससे उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्रालय ने कहा है कि केरल के कुछ इलाकों में स्थानीय लोग गैरकानूनी तरीके से ऐसे फलों के अंदर पटाखे भरकर रखते हैं. आमतौर पर ऐसा जंगली सुअरों के लिए किया जाता है, जो खेतों में घुसकर उन्हें बर्बाद कर देते हैं.

घटना को लेकर नया एंगल आया सामने

बता दें कि 27 मई को केरल की वेल्लियार नदी में एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई. बताया गया कि कुछ लोगों ने इस हथिनी को पटाखों से भरा एक अनानास खिला दिया. जिसके बाद गर्भवती हथिनी का पूरा जबड़ा घायल हो गया. वो सीधे नदी में गई जहां कुछ घंटों के बाद उसकी मौत हो गई.

इस पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए गए थे. हथिनी का पोस्टमार्टम भी किया गया. जिसके बाद अब पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया है,

“शुरुआती जांच में पता लगा है कि हथिनी ने हो सकता है इस फल को गलती से खा लिया हो. पर्यावरण मंत्रालय केरल सरकार के साथ लगातार संपर्क में है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके अलावा हथिनी की मौत के लिए अगर कोई अधिकारी भी जिम्मेदार हो तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाए.”

इस मामले के सामने आते ही पूरे देशभर के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. जिसके बाद तुरंत एक्शन लेकर एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई. घटना पर कई राजनीतिक हस्तियों ने भी अपने बयान दिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. लेकिन जो एंगल मंत्रालय की तरफ से बताया गया है उस पर पहले कभी चर्चा नहीं हुई. अब तक यही कहा जा रहा था कि कुछ लोगों ने हथिनी को जानबूझकर पटाखों से भरा फल खिलाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×