ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल धमाकों का आरोपी: एक टीचर जिसने यूट्यूब से सीखा बम बनाना, 2 महीने पहले भारत लौटा

Who's Dominic Martin: केरल बम धमाकों की जिम्मेदारी लेने वाला डोमिनिक मार्टिन कौन है?

छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल के एर्नाकुलम जिले में रविवार, 29 अक्टूबर को एक कन्वेंशन सेंटर में सीरीयल बम धमाके (Kerala Blasts) हुए. धमाकों में कम से कम 3 लोगों की जान गयी है. 48 वर्षीय डोमिनिक मार्टिन (Dominic Martin) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और वह दो महीने पहले ही दो साल दुबई में काम कर अपने घर वापस लौटा था.

मार्टिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्टिन और उसका परिवार थम्मनम में दो बेडरूम वाले घर में किराए पर रहता है. घर के मालिक जमील बीए ने द क्विंट को बताया कि, "वो और उनका परिवार पिछले साढ़े पांच साल से मेरे घर में रह रहे हैं. जब वह महामारी के दौरान दुबई चला गया था तब भी उसका परिवार यहीं था. वह किसी उपद्रवी की तरह तो कभी नहीं लगा और बहुत कम बोलता था. दो महीने पहले जब वह दुबई से वापस आया था, तब मेरी उससे बात होती था, तब उसकी बेटी बीमार थी."

मार्टिन, एर्नाकुलम में एक स्पोकन इंग्लिश शिक्षक के रूप में काम करता था. वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता था. वर्तमान में मार्टिन कोच्चि के इन्फोपार्क में काम कर रहा था. उसकी पत्नी एक गृहिणी हैं और उसका बेटा 2022 से यूनाइटेड किंगडम में काम कर रहा है.

रविवार, 29 अक्टूबर की शाम को एक फेसबुक लाइव में मार्टिन ने जमरा कन्वेंशन सेंटर पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए त्रिशूर के कोडकारा पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया. हमले में तीन लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें एक 12 वर्षीय लड़की भी शामिल है. साथ ही 52 अन्य घायल हो गए हैं.

विस्फोट ईसाई संगठन- 'यहोवा के साक्षियों' (Jehovah's Witnesses)- की एक प्रार्थना सभा के दौरान हुए, जिसका मार्टिन पहले हिस्सा था.

'नौकरी छूट गई तो दुबई चला गया'

जमील ने द क्विंट को बताया कि उन्हें सीरियल ब्लास्ट में मार्टिन की कथित संलिप्तता के बारे में तब बताया गया जब मार्टिन की पत्नी ने उन्हें बताया कि "पुलिस जल्द ही घर आएगी."

"वह (मार्टिन की पत्नी) रो रही थी जब उसने मुझे बताया कि मार्टिन ने फेसबुक पर एक लाइव वीडियो डाला है, कि वह सरेंडर करने जा रहा है, और पुलिस जल्द ही घर आएगी."

जमील ने कहा कि पिछले पांच सालों में उन्हें "उससे या उसके परिवार की ओर से कोई समस्या नहीं हुई".

जमील कहते हैं, "मैंने उससे बमुश्किल बातचीत की. जब वह दुबई से लौटा, तो मैंने उससे पूछा था कि क्या वह जल्द ही वापस जाएंगे. तब उसने मुझसे कहा था कि वह वहीं रुकेंगे क्योंकि उसके सभी बच्चे नौकरी पर हैं."

जमील ने ये भी बताया कि, महामारी के दौरान मार्टिन की नौकरी चली गई थी, जिसके बाद वह विदेश में नौकरी तलाशने लगा और बाद में वह दुबई चला गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'जब धमाके हुए तब उसी जगह पर मार्टिन के ससुराल वाले मौजूद थे'

कथित फेसबुक लाइव में मार्टिन ने कहा कि वह "एक समय वो 'यहोवा के साक्षियों' में मानने वाला व्यक्ति था" और वह "बम विस्फोटों की पूरी जिम्मेदारी लेता है."

उसने आगे कहा, "मैं इस कृत्य के पीछे अपने कारणों को समझाने के लिए इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा हूं. मैं 16 साल तक इस संगठन का हिस्सा रहा हूं, लेकिन मैंने तब कुछ मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया था, मैंने उन्हें एक मजाक के रूप में देखा था. हालांकि, पिछले छह सालों में मुझे एहसास हुआ कि यह संगठन गलत है और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल है.”

उसने आगे कहा, "मुझे एहसास हुआ कि वे एक बहुत ही समस्या से भरे कॉन्सेप्ट का प्रचार रहे थे. वे चार साल के नर्सरी के बच्चे को सिखाएंगे कि वह अपने दोस्त से कोई कैंडी नहीं लें... उनके माता-पिता बच्चे के दिमाग में इस तरह का जहर डाल रहे हैं, वो भी युवा अवस्था में."

इस बीच, स्थानीय वार्ड पार्षद सकीर थम्मनम ने द क्विंट को बताया कि मार्टिन की पत्नी का परिवार अभी भी 'यहोवा के साक्षियों' का हिस्सा है - और जब विस्फोट हुआ तो उनकी सास और अन्य रिश्तेदार कन्वेंशन सेंटर में थे.

उन्होंने कहा कि, "मैंने मार्टिन की पत्नी से बात की. उसने मुझे बताया कि उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्य कन्वेंशन सेंटर में थे. वे सभी उसमें विश्वास करते हैं. उसकी पत्नी ने मुझे बताया कि उसे नहीं पता था कि वह ऐसा करने जा रहा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'यूट्यूब से सीखा बम बनाने का तरीका'

रिपोर्टों के अनुसार, मार्टिन ने यूट्यूब ट्यूटोरियल के माध्यम से आईईडी बनाना सीखा है - जिससे विस्फोट हुआ.

कथित तौर पर उसने कन्वेंशन सेंटर में पेट्रोल से भरी एक बोतल में आईईडी रखा और रिमोट का उपयोग करके इसे दूर से संचालित किया.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि घटना के बाद मार्टिन ने त्रिशूर जिले के कोराट्टी में एक कमरा लिया, जहां से उसने कथित फेसबुक लाइव शूट किया. इसके बाद वह कोडकारा पुलिस स्टेशन गया और सरेंडर कर दिया.

मार्टिन ने पुलिस को कथित सबूत भी सौंपे कि उसने ही विस्फोटों को अंजाम दिया है. कथित तौर पर सबूतों में शहर के विभिन्न हिस्सों से खरीदे विस्फोटक सामग्री और बैटरियों के बिल शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने पहले क्या कहा था?

केरल के एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अजित कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं पर गौर कर रही है. उन्होंने कहा कि, "एक व्यक्ति ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया है और दावा किया है कि उसने ऐसा किया है. उसका नाम डोमिनिक मार्टिन है और उसका दावा है कि उसी संगठन का मेंबर है. हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं."

धमाकों के तुरंत बाद मीडिया से बात करते हुए केरल के डीजीपी शेख दरवेश साहब ने कहा कि विस्फोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के कारण हुए थे.

"आज सुबह, लगभग 9:30-9:40 बजे, जमरा कन्वेंशन सेंटर में एक विस्फोट हुआ. एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 36 लोग घायल हो गए हैं. हम सभी एंगल की जांच कर रहे हैं. साथ ही, मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि शांति बनाए रखें.”
केरल के डीजीपी शेख दरवेश सहाब ने पहले बताया था

उन्होंने कहा, "प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि यह एक आईईडी है. इस स्तर पर, मैं नहीं कह सकता (अगर इसमें कोई आतंकी एंगल है)."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×