केरल (Kerala) की एक 26 साल की ट्रांस मॉडल शेरिन सेलिन मैथ्यू को मंगलवार, 17 मई को कोच्चि के चक्करपरम्बु के एक अपार्टमेंट मृत पाया गया. शेरिन एक एक्टर और मॉडल थीं, जो पड़ोसी जिले अलाप्पुझा की रहने वाली थीं. पिछले दो सालों से वो चक्करपरम्बु में रह रही थीं. बता दें कि पिछले दिनों केरल की एक और मॉडल सहाना की भी मौत का मामला सामने आया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शेरिन कथित तौर पर अपने कुछ दोस्तों के साथ व्यक्तिगत मतभेदों की वजह से डिप्रेशन में थीं.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसे एक अस्वाभाविक मौत के मामले के रूप में दर्ज किया गया है और यह एक आत्महत्या जैसा केस लगता है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.
द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर जांच चल रही है और जल्द ही उसकी लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा.
12 मई को कोझिकोड की एक मॉडल और एक्टर सहाना अपने 21वें जन्मदिन पर मृत पाई गई थीं. रिपोर्ट के मुताबिक ये एक आत्महत्या का मामला था.
केरल की पहली ट्रांसजेंटर RJ की भी हुई थी मौत
जुलाई 2021 में केरल की पहली ट्रांसजेंडर रेडियो जॉकी अनन्या कुमारी एलेक्स की भी आत्महत्या करने से मौत का मामला सामने आया था. उनके दोस्तों और परिवारवालों ने Renai Medicity हॉस्पिटल और सर्जरी करने वाले डॉक्टर अर्जुन अशोकन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने अनन्या की मौत की जांच का आदेश दिया है.
अप्रैल में अनन्या की मौत पर एक फैक्ट-फाइंडिंग रिपोर्ट में हॉस्पिटल द्वारा लापरवाही का आरोप लगाया गया और राज्य में ट्रांस व्यक्तियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा पेशेवरों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का पालन करने की मांग की गई.
फैक्ट फाइंडिंग टीम ने अनन्या के शव का दूसरा पोस्टमॉर्टम करने की भी मांग की है और कहा है कि मौत की पुलिस जांच घटिया थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)