ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी को खड़गे की चिट्ठी,वर्मा पर CVC रिपोर्ट का भी खुलासा कीजिए

एके पटनायक ने आलोक वर्मा को हटाने के सिलेक्शन कमेटी के फैसले को जल्दबाजी में किया फैसला करार दिया था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर पूर्व सीबीआई डायरेक्टर पर सीवीसी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने रिटायर्ड जस्टिस एके पटनायक की रिपोर्ट और 10 जनवरी को सिलेक्शन कमेटी की बैठक का ब्योरा भी जनता के सामने रखने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिलेक्शन कमेटी की बैठक में पीएम मोदी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एके सीकरी शामिल थे. इस बैठक में आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाने का फैसला किया गया. पीएम मोदी और जस्टिस सीकरी इस फैसले के पक्ष में थे, जबकि खड़गे इसके खिलाफ थे.

0

एके पटनायक ने क्या कहा था?

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एके पटनायक ने आलोक वर्मा को हटाने के सिलेक्शन कमेटी के फैसले को जल्दबाजी में किया फैसला करार दिया था. उन्होंने एक अखबार को बताया था कि वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई ठोस सबूत नहीं था. बता दें कि सीवीसी ने पटनायक की देखरेख में ही आलोक वर्मा के मामले में जांच की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा. उसने कहा कि यह फैसला राफेल जांच को बाधित करने के लिए लिया गया है.

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ''मसला यह है कि जनहित के महत्वपूर्ण विषय को छिपाने के लिए जल्दबाजी दिखाई गई. यह सरकार डरी हुई है और मेरा मानना है कि यह बहुत साफ है कि बहुत कुछ छिपाने की कोशिश जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्मा को हटाने के बाद दी गई थी यह जिम्मेदारी

आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाकर फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट का डीजी बना दिया गया था. हालांकि उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था. अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा था, ''मैंने 31 जुलाई 2017 को ही अपनी सेवा पूरी कर ली थी. इसके बाद मैं 31 जनवरी, 2019 तक सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर सेवा पर था, इस पद पर दो साल तक मेरा कार्यकाल था. अब मैं सीबीआई डायरेक्टर नहीं हूं और फायर सर्विसेज के डीजी पद की उम्र सीमा को पार कर चुका हूं, इसलिए मुझे अब रिटायर माना जाए.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×