ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी के बारे में वो सारी बातें, जो आपको जाननी चाहिए 

क्या है प्रियंका गांधी की असली ताकत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के तौर पर तुरुप का इक्का चल दिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें उत्तर प्रदेश के उन इलाकों की जिम्मेदारी मिली है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों के संसदीय इलाके पड़ते हैं. उनको पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. आइए आपको बताते हैं, प्रियंका गांधी के बारे में खास बातें जो जाननी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 1999 में बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में प्रियंका गांधी ने कहा था,
‘मैं हजार बार कह चुकी हूं कि मुझे राजनीति में आने में कोई दिलचस्पी नहीं है.’

कांग्रेस के दिग्गज नेता एम एल फोतेदार ने एक बार कहा था

इंदिरा गांधी ने अपने निधन से पहले इच्छा व्यक्त की थी कि परिवार की राजनीतिक विरासत को उनके बाद प्रियंका गांधी आगे ले जाएं. साल 1984 में जिस समय इंदिरा ने यह इच्छा व्यक्त की थी, उस वक्त प्रियंका महज 12 साल की थीं.

प्रियंका गांधी, अपनी मां और भाई के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान कई बार अपनी ताकत का एहसास करा चुकी हैं. वह भाषण के दौरान अपनी आवाज के जरिए जनता के दिल तक पहुंच बनाने का हुनर रखती हैं.

‘56 इंच का सीना’ वाले बयान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना

इंदिरा का अक्स

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाई वरुण पर ताना

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2009 में लिया राजनीति में न आने का फैसला: प्रियंका गांधी, NDTV के साथ बातचीत में

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनेता के तौर पर इंदिरा गांधी को पसंद करने वाले लोग अक्सर प्रियंका में उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अक्स तलाशते हैं. चाहे उनका व्यक्तित्व हो, बातचीत का लहजा हो या उनका अंदाज, उनके प्रशंसक दोनों में समानताएं तलाशते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आप इंदिरा गांधी का यह साक्षात्कार देखेंगे, तो आपको शायद अंदाजा हो जाएगा कि आखिर इंदिरा गांधी के साथ प्रियंका की तुलना के पीछे क्या कारण है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब रॉबर्ट वाड्रा के साथ विवाह बंधन में बंधीं प्रियंका

प्रियंका जब महज 13 साल की थी उस वक्त वह पहली बार रॉबर्ट बाड्रा से मिली थीं. समाचार पत्रिका आउटलुक से बात करते हुए प्रियंका ने कहा था कि वह रॉबर्ट को इसलिए पसंद करने लगी थीं क्यों कि वह भी उन्हें पसंद करते थे.

उनके रिश्ते को लेकर कई बार सवाल उठते रहे लेकिन प्रियंका अपने रिश्ते को लेकर खामोश रहीं. हालांकि विपक्ष जब भी इसके बारे में बोलता है तो वह अपना बचाव करती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाई राहुल गांधी की ढाल हैं प्रियंका

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनसभाओं में दिखता है प्रियंका का जादू

प्रियंका गांधी अपने भाई और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हमेशा खड़ी रहती हैं. साक्षात्कारों और जनसभाओं के दौरान वह हमेशा अपने भाई का समर्थन करती हैं.

साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी ने राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी में कई जनसभाओं को संबोधित किया था. अपनी जनसभाओं के बल पर उन्होंने अपने भाई राहुल गांधी की प्रतिद्वंदी बीजेपी नेता स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को कमजोर किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×