ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलभूषण जाधव केस: पाकिस्तान ICJ में आज दाखिल करेगा जवाब

दोनों पक्षों के दस्तावेजों को ध्यान में रखकर फैसला सुनाएगा आईसीजे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पड़ोसी मुल्क में कैद कुलभूषण जाधव केस में पाकिस्तान बुधवार को अपना जवाब इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में दाखिल करेगा. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने आईसीजे में सौंपने के लिए अपने जवाब का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ड्राफ्ट पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल, इस केस से जुड़ी पाकिस्तान की लीगल टीम और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से तैयार की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक के जवाब सौंपने के बाद होगी अगली कार्रवाई

आईसीजे कुलभूषण जाधव पर अगली कार्रवाई का निर्णय पाकिस्तान की ओर से लिखित याचिका को कोर्ट में दाखिल करने के बाद करेगा. भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सेना ने जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है.

आईसीजे के बयान के मुताबिक, अदालत ने 13 दिसंबर तक भारत को अपने दस्तावेज सौंपने और पाकिस्तान को इसके विरोध में दस्तावेज सौंपने की तारीख तय की थी. इसके बाद अदालत दोनों पक्षों के दस्तावेजों को ध्यान में रखकर फैसला सुनाएगी.

0

ICJ ने लगाई थी जाधव की फांसी पर रोक

आईसीजे ने पाकिस्तान से मामले में अंतिम फैसला आने तक कथित जासूस कुलभूषण जाधव को फांसी न देने का आदेश दिया था और आदेश के क्रियान्वयन को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में कोर्ट को जानकारी देने के लिए कहा था.

पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में सुनाई थी कुलभूषण को सजा-ए-मौत

पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. जाधव को तीन मार्च, 2016 को बलूचिस्तान के माशकेल इलाके में पाकिस्तान के खिलाफ जासूसी और विध्वंसकारी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

पाकिस्तान की ओर से सुनाई गई सजा पर रोक लगाने के लिए भारत ने आईसीजे में गुहार लगाई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×