ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव केस: सेंगर के खिलाफ CBI चार्जशीट में हत्या का आरोप नहीं

पीड़िता ने साफ कहा था कि उसे सेंगर के लोग अक्सर जान से मारने की धमकी देते थे

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

CBI ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसा मामले में बीजेपी के बर्खास्त विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है. लेकिन इसमें हत्या का आरोप नहीं लगाया गया है.

सेंगर के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और पीड़िता और उसके परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI ने चार्जशीट में कार हादसे को बताया लापरवाही

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि रायबरेली में 28 जुलाई को हुई कार दुर्घटना लापरवाही की वजह से हुई. इस हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई थी. सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. बुरी तरह घायल पीड़िता ने बताया था कि इस हादसे में सेंगर का हाथ है.

0
सड़क हादसे में घायल पीड़िता का पहले लखनऊ में इलाज किया गया था. फिर उसे दिल्ली के एम्स लाया गया था. पीड़िता सीबीआई के सामने साफ तौर पर कह चुकी है कि कुलदीप सिंह सेंगर ने ही रायबरेली हाइवे पर हुए हादसे में उसे मारने की कोशिश की थी. इस बात पर उसे कोई शक नहीं है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीड़िता ने कहा था, हादसे के पहले उसे जान से मारने की धमकी मिलती थी

पीड़िता ने सीबीआई को यह भी बताया था कि सेंगर का एक गुर्गा उन्नाव कोर्ट कंपाउंड में आकर उसे जान से मारने की धमकी देता था. पीड़िता ने बताया, 'जब भी मेरे गार्ड को कोर्टरूम के बाहर खड़े रहने का आदेश दिया जाता था तो सेंगर का गुर्गा आकर मुझसे केस वापस लेने को कहता था.’’

सड़क हादसे में पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी. जबकि उसका वकील और वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पीड़िता ने बताया, ‘मैंने देखा एक ट्रक ने सीधे हमारी ओर आकर कार को रौंद दिया. सेंगर ने ही सड़क हादसा करा कर मुझे मारने की साजिश रची थी. वह जेल में बैठे-बैठे ही सब-कुछ कर सकता है. लोगों को मरवा सकता है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×