ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर बयान दिया था, अब घर पहुंची पुलिस-रोपड़ में केस दर्ज

कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के खिलाफ बुधवार, 20 अप्रैल को एक एफआईआर दर्ज की गई है. रोपड़ के एसपी एचएस अटवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ रूपनगर के सदर थाने में आईपीसी की धारा 153, 153-ए, 505 और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने बुधवार सुबह दावा किया कि पंजाब पुलिस के अधिकारियों की एक टीम ने उनके गाजियाबाद स्थित आवास पर पहुंची.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, "सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है. एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए @BhagwantMann को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें और पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे."

इससे पहले पंजाब पुलिस दिल्ली बीजेपी नेता नवीन कुमार जिंदल, तजिंदर पाल सिंह बग्गा के घर भी पहुंच चुकी है.

बता दें कि, कुमार विश्वास ने पंजाब में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल के बारे में विवादास्पद बयान दिया था कि, केजरीवाल के पहले अलगाववादियों के साथ संबंध थे. हालांकि, आप के पूर्व नेता ने यह स्पष्ट नहीं किया कि पंजाब पुलिस किस सिलसिले में उनके पास आई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×