ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर: लाइनमैन ने खुद को आग लगा दी जान, JE पर रिश्वत मांगने का आरोप

रविवार को लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में एक लाइनमैन ने कथित तौर पर जूनियर इंजीनियर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्मदाह कर लिया. लाइनमैन का मौत से पहले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में लाइनमैन ने जूनियर इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन का कहना है कि वीडियो में मृतक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी JE के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

JE की प्रताड़ना से परेशान था लाइनमैन

जानकारी के मुताबिक मृतक लखीमपुर खीरी की पिलाय तहसील क्षेत्र में बिजली विभाग में तैनात था. मृतक ने मौत से पहले बनाए गए वीडियो में जूनियर इंजीनियर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. लाइनमैन ने हाइडिल कॉलोनी में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. जिसके बाद उसके लखनऊ में भर्ती करवाया गया. जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पोस्टिंग के लिए मांगी रिश्वत और अस्मत

इस मामले में मृतक की पत्नी ने आरोपी जूनियर इंजीनियर के खिलाफ भी FIR दर्ज कराने के लिए थाने में शिकायत पत्र दिया है. मृतक लाइनमैन की पत्नी ने अपनी शिकायत में JE पर ट्रांसफर के लिए 1 लाख रुएये की रिश्वत और साथ ही उसकी अस्मत मांगने का आरोप लगाया है.
रविवार को लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी

शिकायत पत्र की कॉपी

वहीं लाइनमैन की मौत से पहले का वीडियो मिलने के बाद जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर आरोपी जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही मामले की विभागीय जांच भी की जा रही है.

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक पलिया निवासी गोकुल प्रसाद गोला के कुकरा में लाइनमैन के पद पर तैनात था. पिछले 22 सालों से वह बिजली विभाग में नौकरी कर रहा था. शनिवार देर रात जेई की प्रताड़ना से तंग आकर उसने हाइडिल कॉलोनी में ही खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. जिसके बाद गंभार हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. जहां रविवार को उसकी मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×