ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: सीएम ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, बाद में ठीक किया गया

हैकर्स ने अकाउंट हैक करने के चंद सैकेंड्स में ही सैंकड़ों फर्जी ट्वीट पोस्ट भा कर दिए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्विटर (Twitter) माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के हैक होने की खबरें आजकल अक्सर आती रहती हैं. प्रधानमंत्री के प्रोफाइल से लेकर मीडिया संस्थान तक सब इस हैकिंग (Hacking) का शिकार हो रहे हैं. अब इस बार भी हैकर्स ने यूपी के सीएम ऑफिस का हैंडल हैक कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाद में ठीक हुआ अकाउंट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर अकाउंट शनिवार को हैक कर लिया गया. ट्विटर अकाउंट की हैकिंग का पता तब चला जब यूपी सीएमओ अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को कार्टूनिस्ट बंदर में बदल दिया गया और पोस्ट को "ट्विटर पर अपने BAYC / MAYC एनिमेटेड को कैसे चालू करें" नाम की एक ट्यूटोरियल पर पोस्ट किया गया.

अज्ञात हैकर्स ने यूपी सीएमओ अकाउंट पर कुछ ट्वीट्स का एक थ्रेड भी पोस्ट किया. हालांकि, एकाउंट को अब रिस्टोर कर लिया गया है और हैकिंग के बाद किए हगए सभी ट्वीट डिलीट कर दिए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर यूपी सीएमओ के 40 लाख फॉलोअर्स हैं.

हैकर्स ने अकाउंट हैक करने के चंद सैकेंड्स में ही सैंकड़ों फर्जी ट्वीट बना डाले और उन्हें पोस्ट भा कर दिया.

प्रधानमंत्री का  अकाउंट भी हुआ हैक

इससे पहले हैकर्स ने पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया था. हैकर्स ने पीएम के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने "आधिकारिक तौर पर बिटकॉइन को कानूनी निविदा के रूप में अपनाया है". महज कुछ दिन पहले हमारी (द क्विंट) हिंदी साइट (क्विंट हिंदी) का अकाउंट भी हैक हो गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×