12 घंटे की गहन पूछताछ के बाद लखीमपुर हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब आशीष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें किसानों को कार से कुचलने के आरोपी आशीष मिश्र की गिरफ्तारी की मांग पिछले कुछ दिनों से लगातार की जा रही थी. विपक्षी नेता और किसान इस गिरफ्तारी को लेकर यूपी सरकार पर लगातार दबाव बना रहे थे.
आशीष मिश्र की देर रात गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसआईटी के अध्यक्ष डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आशीष मिश्र के जवाब संतोषजनक नहीं थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जिस कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया.
सूत्रों के मुताबिक आशीष मिश्र और उनके वकील ने अपना पक्ष रखते हुए आशीष मिश्र का घटना के समय दूसरी जगह होने के कई वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत किए साथ में प्रत्यक्षदर्शियों के एफिडेविट भी जमा किए लेकिन इन साक्ष्यों से एसआईटी संतुष्ट नहीं थी.
न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार एसआईटी उनके पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ के लिए आवेदन कर रही है जिस पर सुनवाई सोमवार को होगी.
मामले में ढीली-ढाली कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की खूब किरकिरी हुई थी. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि प्रदेश सरकार की तरफ से इस मामले में जो भी कार्रवाई हुई है, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं.
पढ़ें ये भी: लखीमपुर हिंसा: मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को आखिरकार पुलिस ने किया गिरफ्तार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)