ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

लखीमपुर हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी, Ashish Mishra पर किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है.

Updated
भारत
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

12 घंटे की गहन पूछताछ के बाद लखीमपुर हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब आशीष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बता दें किसानों को कार से कुचलने के आरोपी आशीष मिश्र की गिरफ्तारी की मांग पिछले कुछ दिनों से लगातार की जा रही थी. विपक्षी नेता और किसान इस गिरफ्तारी को लेकर यूपी सरकार पर लगातार दबाव बना रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आशीष मिश्र की देर रात गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसआईटी के अध्यक्ष डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आशीष मिश्र के जवाब संतोषजनक नहीं थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जिस कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया.

सूत्रों के मुताबिक आशीष मिश्र और उनके वकील ने अपना पक्ष रखते हुए आशीष मिश्र का घटना के समय दूसरी जगह होने के कई वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत किए साथ में प्रत्यक्षदर्शियों के एफिडेविट भी जमा किए लेकिन इन साक्ष्यों से एसआईटी संतुष्ट नहीं थी.

न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार एसआईटी उनके पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ के लिए आवेदन कर रही है जिस पर सुनवाई सोमवार को होगी.

मामले में ढीली-ढाली कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की खूब किरकिरी हुई थी. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि प्रदेश सरकार की तरफ से इस मामले में जो भी कार्रवाई हुई है, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं.

पढ़ें ये भी: लखीमपुर हिंसा: मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को आखिरकार पुलिस ने किया गिरफ्तार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×