ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर खीरी हिंसा: SC ने यूपी सरकार से गवाहों को सुरक्षा देने को कहा

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर सुनवाई चल रही है. इस हादसे में 4 किसान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी.

कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को लखीमपुर खीरी मामले में गवाहों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करने और उन्हें सुरक्षा देने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट में ये सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता में हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनवी रमना ने कहा कि जजों ने मंगलवार देर रात तक फाइलों का इंतजार किया, लेकिन उन्हें ये प्राप्त नहीं हुए. बेंच ने साल्वे के अनुरोध पर मामले को शुक्रवार (22 अक्टूबर) तक के लिए स्थगित करने से भी इनकार कर दिया

पिछली सुनवाई के दौरान, कोर्ट ने मामले में यूपी पुलिस द्वारा की गई जांच पर अपना असंतोष जाहिर किया था.

इसके बाद पुलिस ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया था.

कोर्ट ने पूछा- 'सभी गवाहों के बयान रिकॉर्ड क्यों नहीं हुए?'

ये पूछे जाने पर कि 44 गवाहों में से कुछ ही IPC की धारा 164 (मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करना) के तहत क्यों थे, साल्वे ने कहा, "ऐसा संदेह था कि वो आरोपियों के साथ नरमी बरत रहे हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जेल में आरोपियों की कुल संख्या अब 10 है." साल्वे ने आगे बताया कि मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से चार पुलिस हिरासत में हैं.

साल्वे ने आगे कहा कि दो अपराधों की जांच की जा रही है- पहला जहां कारों ने किसानों पर हमला किया और दूसरा जहां किसानों ने लोगों पर हमला किया.

जस्टिस सूर्यकांत ने सवाल किया कि धारा 164 के तहत ज्यादा गवाहों के बयान क्यों दर्ज नहीं किए गए, क्योंकि इसकी संभावना है कि गवाहों को धमकाया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि वो गवाहों को सुरक्षा देगी. कोर्ट ने कहा, "जांच एक अंतहीन कहानी नहीं हो सकती."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×