ADVERTISEMENT

Lalu Prasad Yadav Birthday 2023:लालू यादव के 5 चुटीले बयान जो कर देते हैं लोटपोट

Lalu Prasad Yadav Birthday लालू प्रसाद यादव का 11 जून को जन्मदिन है

Published
भारत
2 min read
Lalu Prasad Yadav Birthday 2023:लालू यादव के 5 चुटीले बयान जो कर देते हैं लोटपोट
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

अपने मसखरेपन के लिए पहचाने जाने वाले राजनीति  के महारथी लालू प्रसाद यादव का 11 जून को जन्मदिन है. वो 75 साल के हो गए हैं. सड़क हो या संसद, गंभीर मुद्दों पर उनका मसखरापन माहौल को हल्का बनाने के लिए काफी होता है. जानें लालू यादव के ऐसे चुटीले बयान जो हमें मुस्‍कुराने के लिए मजबूर कर देते हैं

ADVERTISEMENT

चुनाव प्रचार के दौरान लालू कई बार कह चुके हैं

काम न करने को लेकर हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए लालू ने कहा था, "हम इतना काम करते हैं, अगर आराम नहीं करेंगे, तो पगला जाएंगे."

ADVERTISEMENT

यूपीए सरकार में रेलवे मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभालने पर लालू ने कहा था, "हमरी मां ने सिखाया है कि भैंसवा को पूंछ से नहीं, बल्कि हमेशा सींग की तरफ से से पकड़ो. मैंने जिंदगी में यही सबक अपनाया है."

बेनामी संपत्ति को लेकर दिल्ली समेत NCR में कई ठिकानों पर हाल ही में आयकर विभाग की ओर से की गई छापेमारी पर उन्‍होंने कहा था, ‘अचक डोले, कचक डोले, खैरा-पीपल कभी ना डोले’

ADVERTISEMENT

जब लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि ‘देखता हूं कौन माई का दूध पिया है जो मेरी रथ यात्रा रोकता है’ तो लालू ने कहा ‘मैंने माई और भैंस दोनों का दूध पिया है, आइए बिहार बताता हूं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×