अपने मसखरेपन के लिए पहचाने जाने वाले राजनीति के महारथी लालू प्रसाद यादव का 11 जून को जन्मदिन है. वो 75 साल के हो गए हैं. सड़क हो या संसद, गंभीर मुद्दों पर उनका मसखरापन माहौल को हल्का बनाने के लिए काफी होता है. जानें लालू यादव के ऐसे चुटीले बयान जो हमें मुस्कुराने के लिए मजबूर कर देते हैं
चुनाव प्रचार के दौरान लालू कई बार कह चुके हैं

काम न करने को लेकर हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए लालू ने कहा था, "हम इतना काम करते हैं, अगर आराम नहीं करेंगे, तो पगला जाएंगे."

यूपीए सरकार में रेलवे मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने पर लालू ने कहा था, "हमरी मां ने सिखाया है कि भैंसवा को पूंछ से नहीं, बल्कि हमेशा सींग की तरफ से से पकड़ो. मैंने जिंदगी में यही सबक अपनाया है."

बेनामी संपत्ति को लेकर दिल्ली समेत NCR में कई ठिकानों पर हाल ही में आयकर विभाग की ओर से की गई छापेमारी पर उन्होंने कहा था, ‘अचक डोले, कचक डोले, खैरा-पीपल कभी ना डोले’

जब लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि ‘देखता हूं कौन माई का दूध पिया है जो मेरी रथ यात्रा रोकता है’ तो लालू ने कहा ‘मैंने माई और भैंस दोनों का दूध पिया है, आइए बिहार बताता हूं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)