राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के एक मामले में अपना बयान दर्ज कराने गुरुवार को रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. लालू प्रसाद को रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) से सीबीआई कोर्ट ले जाया गया. उन्हें एस.के. बख्शी की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. चारा घोटा मामला संख्या आरसी 47ए/96 मामले में उनका बयान दर्ज किया गया.
लालू प्रसाद यादव के साथ उनके सहयोगी भोला यादव भी कोर्ट पहुंचे. लालू गुरुवार सुबह 10.30 बजे कोर्ट पहुंचे. कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
लालू प्रसाद यादव चार घोटाले के चार मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं. उन्हें 14 साल जेल की सजा सुनाई गई है. लालू प्रसाद चारा घोटाले के छह मामलों में दोषी हैं. इनमें से झारखंड में पांच मामलों में से चार में वे दोषी करार दिए जा चुके हैं. पांचवें मामले की सुनवाई रांची स्थित सीबीआई कोर्ट में चल रही है.
लालू प्रसाद यादव पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे हैं और वो रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. लालू अस्पताल में भी बहुत कम लोगों से ही मुलाकात कर पाते हैं, लेकिन ट्विटर के जरिए बीजेपी और JDU पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
ये भी पढ़ें : ‘नीतीश कुमार से बदला लेने के लिए लालू ने लिया काले जादू का सहारा’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)