ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू के घर बजेगी शहनाई, तेज प्रताप बनेंगे दूल्हा, रिश्ता पक्का!

‘चाचा’ सुशील मोदी पर थी तेज प्रताप के लिए लड़की ढूंढ़ने की जिम्मेदारी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के घर बहुत जल्द शहनाई बज सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप जल्द दूल्हा बनने वाले हैं. तेज प्रताप के लिए दुल्हन ढूंढ ली गई है. तेज प्रताप की शादी बिहार के एक और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती से होने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस परिवार में हो रही है लालू की रिश्तेदारी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज प्रताप की शादी पूर्व सीएम दरोगा राय के बेटे और आरजेडी एमएलए चंद्रिका राय की बेटी से तय हुई है. चंद्रिका राय सारण जिले के परसा विधानसभा से एमएलए हैं. चंद्रिका राय महागठबंधन सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं. चंद्रिका राय के पिता दरोगा राय बिहार के10वें मुख्यमंत्री थे. वे 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे.

बता दें कि जहां एक तरफ लालू परिवार भ्रष्टाचार मामले में उलझा हुआ है, वहीं सीबीआई ने चंद्रिका राय के परिवार के खिलाफ बैंक के साथ धोखाधड़ी कर 4.70 करोड़ के फर्जीवाड़े का केस चल रहा है.

‘चाचा’ सुशील मोदी पर थी लड़की ढूंढ़ने की जिम्मेदारी

अभी हाल ही में बिहार के डिप्टी सीएम सुशिल कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी के वक्त जब मीडिया ने तेज प्रताप से उनकी शादी के बारे में सवाल किया था, तो उन्होंने जवाब दिया कि, “दुल्हन ढूंढने की जिम्मेदारी वो अंकल सुशील मोदी को सौंप रहे हैं.” तेजप्रताप ने कहा था कि,

बच्चों के लिए दुल्हन ढूंढने की जिम्मेदारी घर के बड़े-बुजुर्गों की होती है. ऐसे में ये जिम्मेदारी मैं मोदी अंकल पर सौंपता हूं.

वहीं तेज प्रताप के लिए लड़की ढूंढ़ने की जिम्मेदारी लेते हुए सुशील कुमार मोदी ने कुछ शर्तें रखी थी. सुशिल मोदी ने कहा था कि

उनकी पहली शर्त है कि शादी में कोई ‘दहेज’ नहीं लिया जायेगा. दूसरी शर्त है कि ‘अंगदान’ की प्रतिज्ञा ली जाए और आखिरी शर्त है कि किसी भी शादी को रोकने की धमकी भविष्य में किसी को न दी जाए. 

सुशील मोदी ने शादी को रोकने की धमकी की बात इसलिए की थी क्योंकि एक सभा में तेज प्रताप ने सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की बात कही थी.

अब ये तो पता नहीं कि तेज प्रताप ‘चाचा’ शुशील मोदी की कितनी बात मानते हैं. लेकिन फिलहाल लालू यादव चारा घोटाला मामले में जेल में हैं. तो ऐसे में अभी तक ये साफ नहीं है कि तेज प्रताप की शादी में लालू यादव शामिल हो पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का आरोप, नीतीश कुमार ने मेरे बंगले में छोड़ा भूत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×