ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामविलास पासवान को अंतिम विदाई देने पहुंचे पीएम-राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ काविंद ने भी राम विलास पासवान के घर जाकर उनको श्रद्धांजलि दी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिवंगत नेता राम विलास पासवान के घर पर जाकर उनको श्रद्धांजलि दी. राम विलास पासवान का गुरुवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था, वह 74 साल के थे और केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री थे. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को सुबह अस्पताल से यहां 12 जनपथ स्थित उनके आवास लाया गया, जहां पहुंचकर प्रधानमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवंगत केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक राम विलास पासवान का अंतिम संस्कार शनिवार को पटना में होगा, इससे पहले उनका पार्थिव शरीर आखिरी दर्शन के लिए अस्पताल से सीधे यहां उनके आवास 12 जनपथ शुक्रवार को सुबह 10 बजे लाया गया. शुक्रवार को ही दोपहर दो बजे दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा. शनिवार को पटना में ही उनका अंतिम संस्कार होगा.


केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का गुरुवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. यह जानकारी उनके बेटे और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक ट्वीट के जरिए दी. राम विलास पासवान के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत दूसरे केंद्रीय मंत्रियों व राजनीति दलों के नेताओं ने शोक जताया.

राष्ट्रपति रामनाथ काविंद ने भी राम विलास पासवान के घर जाकर उनको श्रद्धांजलि दी. बिहार के खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव में पैदा हुए राम विलास पासवान पांच दशक से ज्यादा समय तक राजनीति में सक्रिय रहे.

74 साल के रामविलास, जिन्होंने पिछले साल सक्रिय राजनीति में 50 साल पूरे किए थे, पहली बार 1969 में विधायक चुने गए थे.

ये भी पढ़ें- रामविलास पासवान: चुनाव की नब्ज पकड़ने वाले ‘डॉक्टर’ की कहानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×