जयराम ठाकुर बन सकते हैं हिमाचल के सीएम
हिमाचल में बीजेपी की जीत के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस लगभग खत्म हो चुका है. खबरों के मुताबिक, पांच बार विधायक रहे जयराम ठाकुर के नाम पर शुक्रवार को मुहर लग सकती है.
सीएम चेहरे के तौर पर चुनाव में उतरे प्रेम कुमार धूमल के हारने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए जयराम के नाम पर सहमति लगभग बन चुकी है. बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर नव निर्वाचित विधायकों से सलाह-मशविरा के लिए शिमला पहुंच चुके हैं. हालांकि यह औपचारिकता भर है.
2G स्पेक्ट्रम: फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती देगी CBI
2जी स्पेक्ट्रम मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ सीबीआई अब हाईकोर्ट में अपील कर सकती है. सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा है कि सबूतों और आरोपों को सही तरीके से पेश न किए जाने के कारण फैसला पक्ष में नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अब इस फैसले के कानूनी विकल्पों पर काम किया जाएगा.
बता दें, 2जी स्पेक्ट्रम केस में स्पेशल सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि उन्हें किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. सालों तक इस मामले में सबूत खंगाले गए और हजारों लाखों पेज की चार्जशीट सौंपी गई, लेकिन कोर्ट के मुताबिक, सीबीआई 1.76 करोड़ रुपये के टूजी घोटाले के सबूत देने में विफल रही.
राहुल बतौर कांग्रेस अध्यक्ष पहली बार आज करेंगे CWC बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी शुक्रवार को पहली बार कांग्रेस कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार सीडब्ल्यूसी नए अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत करेगी. बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मजबूत प्रदर्शन के भविष्य में पार्टी पर होने वाले असर समेत मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 2जी घोटाले में सभी आरोपियों को बरी करने वाले अदालत के फैसले पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा मनमोहन सिंह के खिलाफ पीएम की टिप्पणी को लेकर सरकार और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच चल रही बयानबाजियों से पैदा हुई स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी. पीएम ने आरोप लगाया था कि सिंह ने कुछ मौजूदा और पूर्व पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ मिलकर गुजरात चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की.
भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच आज
भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों के सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार शाम सात बजे इंदौर में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया की नजर अब वनडे और टेस्ट मैच के बाद टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमाने पर होगी.
पहला टी-20 टीम इंडिया ने बुधवार को कटक में खेला था. जहां श्रीलंका को 93 रन के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. इस टी-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 24 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में ये टी-20 सीरीज खेली जा रही है.
कुलभूषण को नहीं दी जाएगी तत्काल फांसी: पाकिस्तान
पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को तत्काल फांसी की सजा दिए जाने का कोई खतरा नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, "मैं आपको भरोसा देता हूं कि जाधव को तत्काल फांसी की सजा दिए जाने का कोई खतरा नहीं है और उसकी दया याचिका अभी भी लंबित है."
अधिकारी ने कहा कि जाधव की मां और पत्नी 'इस्लामिक परंपराओं और पूरी तरह से मानवीय आधार पर' उससे 25 दिसंबर को मुलाकात करेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि जाधव की मां-पत्नी का पाकिस्तानी मीडिया से मिलने की इजाजत देने के भारत के फैसले का इंतजार है.
जाधव की मां-पत्नी वाघा बार्डर के जरिए शनिवार को पाकिस्तान पहुंचेंगी. जाधव से मुलाकात के समय दोनों महिलाओं के साथ एक भारतीय राजनयिक के साथ रहने की उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)