'मी टू' पर बोले राहुल: बदलाव लाने के लिए ऊंची आवाज में सच बोलना होगा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ''मी टू'' अभियान का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि बदलाव लाने के लिए सच को ऊंची आवाज में बोलना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह समय है कि सभी लोग महिलाओं के साथ सम्मान से पेश आएं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''अब समय आ गया है कि हर व्यक्ति महिलाओं के साथ सम्मान और मर्यादा के साथ पेश आए. मुझे इसकी खुशी है कि जो ऐसा नहीं करते हैं उनके लिए दायरा सिकुड़ रहा है.''
पेट्रोल, डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी
पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को बढ़ोतरी जारी रही. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 12 पैसे बढ़कर 82.48 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं, डीजल का दाम लगातार छठे दिन की बढ़ोतरी के साथ 74.90 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं, कोलकाता में भी पेट्रोल का दाम 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 84.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 76.75 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है.
मुंबई में भी शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई और देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 87.94 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं, डीजल 78.51 रुपये प्रति लीटर हो गया.
अमेरिका में तूफान 'माइकल' से 6 की मौत
अमेरिका के फ्लोरिडा में तूफान 'माइकल' से अब तक छह लोगों के मरने की खबर है. प्रशासन का कहना है कि मरने वालों में से चार फ्लोरिडा से, एक जॉर्जिया से और एक नॉर्थ कैरोलाइना से है. इसे अमेरिका में दस्तक देने वाला अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान कहा जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि खोज और बचाव अभियान जारी रहने की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.
'सीएनएन' की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्जीनिया पहुंचने तक 'माइकल' और शक्तिशाली हो सकता है. तूफान की वजह से उत्तरी कैरोलाइना और वर्जीनिया के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं. अब तक तट रक्षकबलों ने 40 लोगों को बचाया है.
एयरपोर्ट की दीवार से टकराया Air India का प्लेन
तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दुबई जा रहा एयर इंडिया का विमान त्रिची एयरपोर्ट पर दीवार से टकरा गया, जिस वक्त ये हादसा हुआ, विमान में 136 यात्री सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
हादसे के बाद विमान का रूट बदलकर इसे मुंबई में लैंड कराया गया. मुंबई में लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान की जांच की. जानकारी के मुताबिक इस टक्कर के साथ विमान के निचले हिस्से को नुकसान पहुंचा है.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनकर लगभग तैयार, फाइनल टच बाकी
गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनकर लगभग तैयार है. अब इसे सिर्फ फाइनल टच देना रह गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मूर्ति का उद्घाटन 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर करेंगे. इसकी लंबाई 182 मीटर है और यह दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)