ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार न्यायपालिका में SC/ST को रिजर्वेशन देगी

कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अब जजों की नियुक्ति में आरक्षण देने की बात कही है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव नजदीक है, ऐसे में एक बार फिर बीजेपी ने एससी-एसटी वोट बैंक को साधने की एक कोशिश की है. कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अब जजों की नियुक्ति में आरक्षण देने की बात कही है. इससे पहले सरकार ने निचली अदालतों में प्रवेश के लिए एग्जाम आधारित अखिल भारतीय न्यायिक सेवा बनाने की बात कही थी. जिस पर विवाद हुआ था. रविशंकर प्रसाद का कहना है कि उन्होंने निचले तबके का प्रतिनिधित्व और मजबूत करने के लिए यह बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वंचित तबके को मिलेगा मौका

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कानून मंत्री यूपीएससी की तरफ से न्यायिक सेवाओं की परीक्षा आयोजित हो सकती है. जिस तरह सिविल सर्विसेज की परीक्षाएं आयोजित होती हैं, ठीक उसी तरह न्यायिक सेवाओं के लिए परीक्षा करवाई जाए. जिसमें एससी एसटी को आरक्षण मिल सके. जिसके बाद सभी की तैनाती राज्यों में की जाए. उन्होंने कहा, आरक्षण मिलने की वजह से वंचित तबके को भी ऐसे पदों पर रहने का मौका मिलेगा.

0

ओबीसी का जिक्र नहीं

रविशंकर प्रसाद ने एससी-एसटी वर्ग को आरक्षण देने की बात कही, लेकिन ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का कोई जिक्र नहीं किया. हालांकि अगर मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बात करें तो सिविल सर्विसेज की तरह न्यायिक सेवा में भी ओबीसी आरक्षण के दायरे में आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने बताया कि अगर न्यायिक सेवा के लिए ऐसी व्यवस्था होती है तो इससे लॉ कॉलेजों के टैलेंटेड युवा भी एडीजी लेवल पर जुडिशियल ऑफिसर के तौर पर सामने आएंगे. ऐसे युवाओं के एडीजी और डिस्ट्रिक्ट जज बनने से हमारी न्यायिक व्यवस्था को नया बल मिलेगा, साथ ही जुडिशरी की स्पीड को भी एक नई ताकत मिलेगी.

रवि शंकर प्रसाद ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में तीन तलाक के मसले पर भी बात की. तीन तलाक पर संसद में 27 दिसंबर को बिल लाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×