ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर: सोपोर में मारा गया लश्कर का खूंखार आतंकी, सेना को थी तलाश

सोपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयेबा के टॉप कमांडर आसिफ को मार गिराया

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयेबा के टॉप कमांडर आसिफ को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस सूत्रों की तरफ से ये जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना और राज्य की पुलिस आतंकियों को खोजने के लिए ऑपरेशन चला रही थी. जिसके बाद लश्कर के इस खूंखार आतंकी को मार गिराया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई दिनों से थी तलाश

लश्कर के इस टॉप आतंकी की तलाश पुलिस और भारतीय सेना को कई दिनों से थी. जिसके लिए अलग-अलग तरीके इस्तेमाल किए जा रहे थे. खुफिया सूत्रों से आतंकी की जानकारी मुहैया कराई जा रही थी. वहीं सर्च ऑपरेशन भी जारी थे. जिसके बाद आखिरकार सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. आतंकी के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया. इस मुठभेड़ में कोई भी जवान घायल नहीं हुआ.

0

लश्कर का खतरनाक आतंकी आसिफ घाटी में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था. बताया गया है कि कई आतंकी घटनाओं के पीछे उसका हाथ था. आतंकी सोपोर में हाल ही में एक फल विक्रेता के परिवार पर हुए हमले और शूटआउट का भी आरोपी है. इसके अलावा आतंकी आसिफ ने सोपोर में ही शफी आलम नाम के एक मजदूर को भी गोली मार दी थी. जिसके बाद आतंकी आसिफ सुरक्षाबलों के टारगेट पर था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस एनकाउंटर से पहले सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर से ही 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. बताया गया कि ये सभी आतंकी पोस्टर लगाकर स्थानीय लोगों को डराने धमकाने का काम कर रहे थे. पुलिस फिलहाल इन सभी से पूछताछ कर रही है. इन सभी आतंकियों के लिंक किस संगठन से हैं ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×