ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओला,उबर की तरह आप भी अपनी कार में बिठा सकेंगे पैसेंजर 

नीति आयोग की सिफारिशें मान ली तो लोग अपनी प्राइवेट कार में पैसेंजर ले जा सकेंगे.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सरकार ने नीति आयोग की सिफारिशें मान ली तो लोग अपनी प्राइवेट कार में पैसेंजर ले जा सकेंगे. हालांकि इसकी लिमिटेशन तीन-चार ट्रिप तक हो सकती है. पैंसेजर की सेफ्टी के लिए प्राइवेट गाड़ियां राज्यों के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के मान्यता प्राप्त एग्रीगेटर से लिंक रहेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्यादा ट्रिप से रोकने के लिए डाटाबेस से लिंक रहेंगी गाड़ियां

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सरकार सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम करने की नीति के तहत इस तरह की स्कीम शुरू करने की सोच रही है. इस स्कीम के तहत प्राइवेट गाड़ियों की डिटेल वाहन डाटाबेस से लिंक होंगी, जिससे गाड़ी मालिक अपनी गाड़ी को किसी और एग्रीगेटर से जोड़ कर ज्यादा ट्रिप न कर सके.

0

कार एग्रीगेटर की तरह बाइक एग्रीगेटर भी लोकप्रिय

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी से जूझ रहे भारतीय शहरों में ओला और उबर जैसे कैब एग्रीगेटर काफी सफल साबित हो रहे हैं. ओला, उबर और रैपिडो बाइक एग्रीगेटर की तरह भी काम कर रहे हैं.

बाइक एग्रीगेटर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं क्योंकि ये ओला, उबर की कार सर्विस से सस्ते हैं. इनसे शहरों में ज्यादा भीड़ भाड़ और संकरी जगहों पर आसानी से पहुंच बन रही है. लेकिन अभी भी बेहतर ट्रांसपोर्ट भारतीय शहरों की समस्या बनी हुई है.यही वजह है कि सरकार लोगों को अपनी निजी कार में पैसेंजर ले जाने की इजाजत देना चाहती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के मुुताबिक चीन में 1000 लोगों के लिए 6 बसें हैं, भारत के पास 10 हजार लोगों के लिए सिर्फ 4 बसें हैं. और 90 फीसदी लोगों के पास तो कोई भी गाड़ी नहीं है. ऐसे लोग शेयर्ड मोबिलिटी पर निर्भर रहते हैं. देश में इस वक्त 19 लाख बसे हैं, जबकि जरूरत है से कम से कम 19 लाख बसों की. ऐसे में कार मालिकों को अपनी गाड़ी में पैसेंजर बिठाने की सुविधा देना एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. इनमें से लगभग 2.5 लाख बसें सरकारी परिवहन निगमों के पास है, जबकि बाकी की बसें प्राइवेट ऑपरेटर चलाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×