ADVERTISEMENTREMOVE AD

SC में सुनवाई के लाइव टेलीकास्ट की तैयारी, गाइडलाइंस बनाने का आदेश

कोर्ट ने 23 जुलाई तक इस मुद्दे पर विस्तार से दिशानिर्देश पेश करने के लिए कहा है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट में बड़े मामलों की सुनवाई का लाइव टेलीकस्ट मुमकिन है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच में अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने भी इसके पक्ष में रजामंदी जताई है.

सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार दोनों की सहमति को देखते हुए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अटॉर्नी जनरल से इसे बारे में व्यापक गाइडलाइंस तैयार करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

पता चलेगा मामले में क्या और कैसे हुआ?

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि अगर कोर्ट की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट किया जाता है, तो इससे सुनवाई में पारदर्शिता और बढ़ेगी. इससे कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूदा लोगों के अलावा देश के दूसरे लोगों को भी पता चल सकेगा कि मामले में क्या और कैसे हुआ और वकील ने केस को कैसे पेश किया.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट में सीसीटीवी कैमरा लगाने और वीडियो रिकॉर्डिंग की अनुमति दे रखी है.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई लाइव दिखाने की वकालत करते हुए केंद्र से कहा है कि इसकी व्यवस्था की जाए. वहीं, केंद्र ने भी कहा है कि वह लाइव प्रसारण की व्यवस्था करने के लिए तैयार है.

PIL पर सुनवाई में SC ने दिया निर्देश

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविल्कर, और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने सीनियर एडवोकेट इंदिरा जयसिंह और लॉ स्टूडेंट स्वप्निल त्रिपाठी की तरफ से दायर पीआईएल पर सुनवाई करते हुए अटॉर्नी जनरल से इस मुद्दे पर गाइडलाइंस पेश करने को कहा है.

इंदिरा जय सिंह की ओर से अर्जी दाखिल कर कहा गया था कि जो केस राष्ट्रीय महत्व और संवैधानिक महत्व के हैं, उनकी पहचान कर उन मामलों की रिकॉर्डिंग की जाए और सीधा प्रसारण किया जाना चाहिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर बार काउंसिल के सदस्यों से भी सुझाव मांगे थे. जिसमें सदस्यों का कहना था कि इस तरह का प्रयोग सुप्रीम कोर्ट से शुरू किया जाना चाहिए. और साथ ही इसके लिए दिशा-निर्देश तैयार किया जाए.

ये भी पढ़ें- निर्भया केस: दोषियों की फांसी रहेगी बरकरार या मिलेगी राहत,फैसला आज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×