ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन 5:13 शहरों को छोड़ खुल सकते हैं मॉल-होटल, समझिए क्यों?

केंद्र सरकार नए दिशा निर्देशों पर काम कर रही है, जिसके तहत ज्यादातर हिस्सों में पाबंदी खत्म कर दी जाएगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस संकट के बीच लॉकडाउन 4 खत्म हो रहा है और केंद्र सरकार लॉकडाउन 5 का ऐलान कर सकती है, इसके लिए सरकार नए दिशा निर्देशों पर काम कर रही है, जिसके तहत ज्यादातर हिस्सों में पाबंदी खत्म हो सकती है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 13 शहरों को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों से पाबंदियों को हटाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि, होटल, मॉल और रेस्ट्रोरेंट भी खोलने की इजाजत मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार को गृहमंत्री शाह को देश के सभी राज्यों ने अपनी-अपनी राय दी. जिसके बाद उन्होंने इन सभी सुझावों को पीएम के साथ साझा किया. जिसके बाद अब लॉकडाउन को लेकर कभी भी कोई बड़ा ऐलान हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार थोड़ी छूट दी जाएगी और फोकस सिर्फ कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट्स पर होगा.

इन 13 शहरों में रह सकती है पाबंदी

  • दिल्ली- 17386 केस- 398 लोगों की मौत
  • मुंबई- 36932 केस- 1173 लोगों की मौत
  • चेन्नई- 13379 केस - 116 लोगों की मौत
  • अहमदाबाद- 11597 केस - 798 लोगों की मौत
  • ठाणे- 8638 केस- 172 लोगों की मौत
  • पुणे- 7223 केस - 314 लोगों की मौत
  • हैदराबाद- 1298 केस- 23 लोगों की मौत
  • कोलकाता-1973 केस- 196 लोगों की मौत
  • इंदौर-3344 केस - 126 लोगों की मौत
  • जयपुर- 1934 केस- 89 लोगों की मौत
  • जोधपुर- 1442 केस - 17 लोगों की मौत
  • चेंगलपट्टू- 993 केस- 9 लोगों की मौत
  • तिरुवल्लुर- 872 केस- 10 लोगों की मौत
0

खोले जाएंगे होटल्स

होटल, मॉल्स, रेस्ट्रोंरेंट को 1 जून से खोलने की इजाजत दी जा सकती है. हालांकि इनको चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. इस बारे में सरकार जल्द ही फैसला लेगी.

मन की बात में हो सकता है बड़ा ऐलान

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि PM मोदी 'मन की बात' में लॉकडाउन के अगले चरण को लेकर कुछ बातें करें. हालांकि, अंतिम फैसला लिया जाना अभी बाकी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यों को पूरे अधिकार दिए जाएंगे कि अगर उन्हें जरूरी लगा तो सख्ती कर सकते हैं. राज्य यह फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे कि वह लॉकडाउन में ढील देंगे या नहीं. बताया जा रहा है कि, ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शुरू किया जा सकता है, लेकिन मेट्रो अभी बंद ही रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-एनसीआर के बीच ट्रैफिक मूवमेंट

एक दूसरा अहम मुद्दा जिसपर बात चल रही है वो है दिल्ली-एनसीआर के बीच ट्रैफिक मूवमेंट का हल निकलना, जिनमें नोएडा,फरीदाबाद,गुरुग्राम, गाजियाबाद शामिल हैं.

दोनों उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार ने अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं. महाराष्ट्र, गुजरात और हिमाचल प्रदेश की सरकार ने तो लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने की सिफारिश की है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के कुल मामलों का 70 फीसदी केस इन्हीं 13 शहरों में है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×